जयपुर. हरियाणा के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके परिवार का राजस्थान से पुराना नाता रहा है. या फिर ये कहें कि हरियाणा के इस कद्दावर राजनीतिक परिवार की जड़ें राजस्थान से ही हैं.
हरियाणा में राजनीति की धुरी कहे जाने वाले चौधरी देवीलाल का जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गांव अमरपुरा जालू में हुआ था. इसी गांव में ही चौधरी देवीलाल ने तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई भी की थी. लेकिन उन्होंने राजस्थान से सटे हरियाणा के गांव चौटाला से ही अपनी पहचान कायम की.
वहीं आईएनएलडी से अलग होने के बाद नई पार्टी जननायक जनता पार्टी के बैनर तले उभर कर आए दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल की चौथी पीढ़ी से हैं. दुष्यंत के पिता अजय चौटाला की परिपक्व राजनीति की शुरुआत भी राजस्थान विधानसभा से ही हुई थी.
चौटाला परिवार के कई मित्र और रिश्तेदार आज भी राजस्थान में है और कुछ तो भाजपा से भी जुड़े हैं. दुष्यंत के पिता अजय चौटाला दातारामगढ़ और नोहर विधानसभा सीट से जनता पार्टी के विधायक रह चुके हैं. और अब हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल सरकार भी अजय चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के सहारे ही सत्ता में काबिज हो पाई है.
अजय चौटाला दो बार रहे हैं राजस्थान में यहां से विधायक
दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला राजस्थान के दातारामगढ़ में जनता पार्टी की टिकट से साल 1989 में पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद विधानसभा चुनाव में अगले 5 साल के लिए नोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. राजस्थान में नोहर से आने वाले भाजपा के वर्तमान प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया दुष्यंत के मामा लगते हैं.