जयपुर/जोधपुर/भरतपुर. राजस्थान में रविवार को रीट परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ है, परीक्षा के दौरान कई ऐसे भी मामले सामने आए है, जहां डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा दी जा रही थी. जयपुर, जोधपुर और भरतपुर में तीन डमी अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के परीक्षा केंद्र का है, जहां डमी अभ्यर्थी रंग बहादुर अपने चचेरे भाई राम बहादुर की जगह परीक्षा दे रहा था, जोधपुर में भी महामंदिर थाना क्षेत्र में आरटीओ के पास विवेकानद स्कूल में डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा दे रही थी जोधपुर निवासी किरण विश्नोई को हिरासत में ले लिया है. ऐसा ही मामला भरतपुर के रूपवास में भी सामने आया है. जहां अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में डमी अभ्यर्थी का मामला आया सामने
राजधानी जयपुर में रीट परीक्षा 2021 के दौरान डमी अभ्यर्थी के परीक्षा देने का मामला सामने आया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में स्थित परीक्षा केंद्र में डमी अभ्यर्थी रंग बहादुर अपने चचेरे भाई राम बहादुर की जगह परीक्षा दे रहा था. सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में लिया. छात्र से ब्रह्मपुरी थाने में पूछताछ कि जा रही है. वहीं ब्रह्मपुरी थाना पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभ्यर्थी से कई खुलासे भी होने की उम्मीद जताई जा रही है. राजधानी जयपुर में अभी हाल ही में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दौरान भी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में इसी तरह का मामला सामने आया था. जिसमें एक बड़े गिरोह का खुलासा भी हुआ था. जिसके बाद ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मुस्तैद नजर आ रही थी और ऐसे में रविवार को इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख का कहना है कि हम लोगों को परीक्षा केंद्र से सूचना मिली थी कि केंद्र में रंग बहादुर नाम का अभ्यर्थी राम बहादुर की जगह परीक्षा दे रहा है. डमी अभ्यर्थी वास्तविक अभ्यर्थी राम बहादुर का चचेरा भाई है और उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. फिलहाल डमी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जोधपुर में आरएएस की तैयारी कर रही युवती पहुंची रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर
जोधपुर में भी रीट परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने का मामला सामने आया है. जहां आरएएस की तैयारी कर रही किरण विश्नोई को डमी अभ्यर्थी बन रीट परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है. शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में स्थित आरटीओ के पास विवेकानद स्कूल में रीट परीक्षा की दूसरी पारी में युवती को डमी अभ्यर्थी बन परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. प्ररंभिक जानकारी के अनुसार युवती ने करीब 5 लाख रुपए में अभ्यर्थी खुशबू की जगह बैठने के लिए सौदा किया था. एसीपी दरजाराम ने बताया कि यूवती से अभी पूछताछ चल रही है. इसी तरह से सदर कोतवाली थाना पुलिस ने भी एक परीक्षा केंद्र पर दिनेश विश्नोई को पकड़ा.
जालौर जिले के भीनमाल क्षेत्र का निवासी दिनेश यूं तो खुद अभ्यर्थी था लेकिन उसने अपनी जगह किसी और को बैठाने का सौदा 15 लाख में किया था. लेकिन वह व्यक्ति अंत समय पर पीछे हट गया जिसके चलते दिनेश खुद परीक्षा देने पहुंचा लेकिन उसका फोटो नहीं मिलने पर उसे परीक्षा केंद्र पर पकड़ लिया गया. उसने सारी जानकारी पुलिस को दी है इसको लेकर पुलिस ने अन्य जिलों में भी सूचना भिजवाई है. हालांकि पुलिस ने मामले को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है.
भरतपुर के रूपवास में भी मिला डमी कैंडिडेट
रूपवास में अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक कैंडिडेट को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में मिक्सिंग से फोटो तैयार कर अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. पड़ताल में परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रधानाध्यापक ने डमी कैंडिडेट को पहचान लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार रूपवास कस्बे में परीक्षा केंद्र नवीन शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी संतोष गुर्जर पुत्र जगरूप गुर्जर के स्थान पर गुड्डू गुर्जर पुत्र कमल सिंह, निवासी बछिया जिला धौलपुर परीक्षा दे रहा था. जब परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रधानाध्यापक ने पड़ताल की तो डमी कैंडिडेट का प्रवेश पत्र में लगे फोटो से चेहरा मैच नहीं हुआ, जिस पर तुरंत पुलिस को सूचना देकर डमी कैंडिडेट गुड्डू गुर्जर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस फिलहाल आरोपी गुड्डू गुर्जर से पूछताछ कर रही है कि इस पूरे मामले में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं
वहीं परीक्षा केंद्र पर दो मिनट देरी से पहुंचना कई अभ्यर्थियों को भारी पड़ गया. देरी से पहुंचे 6 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ा. भरतपुर शहर के मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकंडरी विद्यालय में पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे के बजाय 6 अभ्यर्थी 9:32 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचे. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए 2 मिनट की देरी होने के चलते सभी 6 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया. अभ्यर्थियों में 3 महिला एवं तीन पुरुष अभ्यर्थी थे, जिनमें से एक कोटपूतली से, एक मथुरा से, दो भरतपुर से और 2 अभ्यर्थी अन्य जिलों से पहुंचे थे.