ETV Bharat / city

SSC Exam: डमी कैंडिडेट और अभ्यर्थी का भाई गिरफ्तार - कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में पहुंचे डमी कैंडिडेट और मूल अभ्यर्थी के भाई को गिरफ्तार किया (Dummy Candidate in SSC exam) है. ये आरोपी तब पकड़ में आए जब प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की मूल आईडी का मिलान ऑनलाइन प्रवेश पत्र से किया जा रहा था. डमी कैंडिडेट अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचा था.

Dummy candidate arrested prior to SSC exam along with original candidate's brother
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने पहुंचा डमी कैंडिडेट अभ्यर्थी के भाई सहित गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर. राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने पहुंचे डमी कैंडिडेट को अभ्यर्थी के भाई सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Dummy candidate arrested) है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रह्लाद कुमार ने बताया कि अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय, कटारिया कृषि फार्म सिरसी रोड पर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी.

इसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने के दौरान एक अभ्यर्थी को चेकिंग के दौरान रोका गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र और अभ्यर्थी की मूल आईडी कार्ड चेक किए जा रहे थे. इस दौरान दस्तावेजों में भिन्नता पाए जाने पर एक अभ्यर्थी को रोका गया और पूछताछ के लिए कॉलेज परिसर के अंदर लाया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम धनराज प्रजापत निवासी नैनवा, जिला बूंदी बताया और लवकेश मीणा के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र आने की बात कबूल (dummy candidate arrested prior to SSC exam) की.

पढ़ें: SSC MTS Exam : एमटीएस परीक्षा में पुलिस ने डमी कैंडिडेट पकड़ा...आरोपी हरिओम बताया जा रहा विधायक हुड़ला का भाई

धनराज ने बताया कि लवकेश का भाई रामराज मीणा ही उसे परीक्षा दिलवाने के लिए परीक्षा केंद्र पर लेकर आया है जो कि बाहर मौजूद है. जिस पर कॉलेज की चेकिंग टीम ने कॉलेज के बाहर मौजूद रामराज मीणा को भी दबोच लिया. उसके बाद दोनों आरोपियों को करणी विहार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस धनराज से पूछताछ में जुटी है और कितने रुपयों में उससे परीक्षा दिलवाने के लिए डील की गई है, इन तमाम तथ्यों की जांच की जा रही है. साथ ही इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की करणी विहार थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा देने पहुंचे डमी कैंडिडेट को अभ्यर्थी के भाई सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की (Dummy candidate arrested) है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रह्लाद कुमार ने बताया कि अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय, कटारिया कृषि फार्म सिरसी रोड पर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही थी.

इसमें अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश देने के दौरान एक अभ्यर्थी को चेकिंग के दौरान रोका गया. परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से पहले ऑनलाइन प्रवेश पत्र और अभ्यर्थी की मूल आईडी कार्ड चेक किए जा रहे थे. इस दौरान दस्तावेजों में भिन्नता पाए जाने पर एक अभ्यर्थी को रोका गया और पूछताछ के लिए कॉलेज परिसर के अंदर लाया गया. पूछताछ के दौरान उक्त युवक ने अपना नाम धनराज प्रजापत निवासी नैनवा, जिला बूंदी बताया और लवकेश मीणा के स्थान पर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा केंद्र आने की बात कबूल (dummy candidate arrested prior to SSC exam) की.

पढ़ें: SSC MTS Exam : एमटीएस परीक्षा में पुलिस ने डमी कैंडिडेट पकड़ा...आरोपी हरिओम बताया जा रहा विधायक हुड़ला का भाई

धनराज ने बताया कि लवकेश का भाई रामराज मीणा ही उसे परीक्षा दिलवाने के लिए परीक्षा केंद्र पर लेकर आया है जो कि बाहर मौजूद है. जिस पर कॉलेज की चेकिंग टीम ने कॉलेज के बाहर मौजूद रामराज मीणा को भी दबोच लिया. उसके बाद दोनों आरोपियों को करणी विहार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस धनराज से पूछताछ में जुटी है और कितने रुपयों में उससे परीक्षा दिलवाने के लिए डील की गई है, इन तमाम तथ्यों की जांच की जा रही है. साथ ही इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.