ETV Bharat / city

Ground Report: सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स - जयपुर कोरोना अपडेट

अनलॉक 1.0 के तहत राजस्थान में सोमवार से होटल, मॉल और रेस्टोरेंट की सेवाएं फिर से पटरी पर लौटी. राज्य सरकार ने शनिवार को इन्हें सशर्त खोलने की मंजूरी दी थी. हालांकि इस संबंध में जयपुर के परकोटा क्षेत्र में गफलत की स्थिति बनी रही. जहां एक ओर राज्य सरकार के निर्देश पर कंटेनमेंट एरिया में भी मॉल और कॉम्प्लेक्स की दुकानें खोलने के लिए दुकानदार पहुंचे. तो वहीं पुलिस प्रशासन इन कॉम्प्लेक्स को बंद कराने जा पहुंचा.

jaipur news, जयपुर न्यूज, etv bharat hindi news
कंटेनमेंट क्षेत्रों में कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स भी खुले मॉल और कांप्लेक्स
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में 2 महीने से बंद पड़े मॉल और कॉम्प्लेक्स के संचालकों और एसोसिएशन ने दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी करते हुए सोमवार से इन्हें उपभोक्ताओं के लिए खोला. इस दौरान राजधानी के कुछ कन्जेस्टेड कॉम्प्लेक्स और कंटेनमेंट एरिया में स्थित कॉम्प्लेक्स भी खोले गए.

बात करें राजधानी के त्रिपोलिया बाजार स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स की, तो यहां बिल्डिंग में सैकड़ों दुकानें हैं. ये बाजार भी काफी संकरा है. हालांकि यहां कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन ने सुरक्षा की तमाम गाइडलाइन को फॉलो किया. मुख्य द्वार पर गार्ड के माध्यम से उपभोक्ता और आगंतुकों के हाथ सैनिटाइज कराने से लेकर, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से तापमान की भी जांच की गई. वहीं दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए चिन्ह बनाए गए. एसोसिएशन से जुड़े राकेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है. वहीं दुकानदारों द्वारा भी उन्हीं ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है, जिन्होंने मास्क लगा रखा है.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

पढ़ेंः धार्मिक स्थल खोलने को लेकर कमेटियां देंगी सरकार को सुझाव, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

उधर, शहर के कई थाना क्षेत्रों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. उन्हीं में से एक है, कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाला बाबा हरिश्चंद्र मार्ग. बावजूद इसके राज्य सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते शहर का सबसे बड़ा गैजेट बाजार रायसर प्लाजा भी खुलता हुआ नजर आया. हालांकि, इस बाजार को बंद कराने के लिए पुलिस प्रशासन यहां पहुंचा. चूंकि रायसर प्लाजा के दो द्वार हैं, ऐसे में बाबा हरिश्चंद्र मार्ग की तरफ का मुख्य द्वार बंद रखा गया.

पढ़ेंः प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को किया जाएगा जागरूक

जबकि इंदिरा बाजार की तरफ का द्वार खोला गया, जहां से व्यापारी और कस्टमर दोनों ही कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते दिखे. हालांकि, यहां असमंजस की स्थिति होने की वजह से 50 फीसदी दुकानें ही खुल सकी. वहीं रायसर प्लाजा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के सोमवार से मॉल और कॉम्प्लेक्स खोलने के निर्देश थे. ऐसे में व्यापारी वर्ग यहां पहुंचा, लेकिन कंटेनमेंट क्षेत्र में मॉल नहीं खोले जाने की कोई स्पष्ट सूचना प्रसारित नहीं की गई. जिसके चलते ये स्थिति बनी.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

पढ़ेंः पूरे देश में 'मनरेगा' के तहत श्रमिकों को सबसे ज्यादा काम दे रहा है राजस्थान

पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार से कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करने वाले उपभोक्ता और व्यापारियों की गेट पर ही स्क्रीनिंग की गई, यही नहीं दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया है और अब प्रशासन से स्पष्ट निर्देश का इंतजार रहेगा. हालांकि, देश के कई राज्यों ने इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी करते हुए कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्रदेश में अधूरी गाइडलाइन के चलते सोमवार पूरे दिन कंटेनमेंट एरिया में आने वाले कॉप्लेक्स के दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी रही.

जयपुर. राजधानी में 2 महीने से बंद पड़े मॉल और कॉम्प्लेक्स के संचालकों और एसोसिएशन ने दुकानदारों को दिशा निर्देश जारी करते हुए सोमवार से इन्हें उपभोक्ताओं के लिए खोला. इस दौरान राजधानी के कुछ कन्जेस्टेड कॉम्प्लेक्स और कंटेनमेंट एरिया में स्थित कॉम्प्लेक्स भी खोले गए.

बात करें राजधानी के त्रिपोलिया बाजार स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स की, तो यहां बिल्डिंग में सैकड़ों दुकानें हैं. ये बाजार भी काफी संकरा है. हालांकि यहां कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन ने सुरक्षा की तमाम गाइडलाइन को फॉलो किया. मुख्य द्वार पर गार्ड के माध्यम से उपभोक्ता और आगंतुकों के हाथ सैनिटाइज कराने से लेकर, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से तापमान की भी जांच की गई. वहीं दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए चिन्ह बनाए गए. एसोसिएशन से जुड़े राकेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी को पूरी तरह फॉलो किया जा रहा है. वहीं दुकानदारों द्वारा भी उन्हीं ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है, जिन्होंने मास्क लगा रखा है.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

पढ़ेंः धार्मिक स्थल खोलने को लेकर कमेटियां देंगी सरकार को सुझाव, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

उधर, शहर के कई थाना क्षेत्रों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. उन्हीं में से एक है, कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाला बाबा हरिश्चंद्र मार्ग. बावजूद इसके राज्य सरकार की अस्पष्ट गाइडलाइन के चलते शहर का सबसे बड़ा गैजेट बाजार रायसर प्लाजा भी खुलता हुआ नजर आया. हालांकि, इस बाजार को बंद कराने के लिए पुलिस प्रशासन यहां पहुंचा. चूंकि रायसर प्लाजा के दो द्वार हैं, ऐसे में बाबा हरिश्चंद्र मार्ग की तरफ का मुख्य द्वार बंद रखा गया.

पढ़ेंः प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन को किया जाएगा जागरूक

जबकि इंदिरा बाजार की तरफ का द्वार खोला गया, जहां से व्यापारी और कस्टमर दोनों ही कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते दिखे. हालांकि, यहां असमंजस की स्थिति होने की वजह से 50 फीसदी दुकानें ही खुल सकी. वहीं रायसर प्लाजा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के सोमवार से मॉल और कॉम्प्लेक्स खोलने के निर्देश थे. ऐसे में व्यापारी वर्ग यहां पहुंचा, लेकिन कंटेनमेंट क्षेत्र में मॉल नहीं खोले जाने की कोई स्पष्ट सूचना प्रसारित नहीं की गई. जिसके चलते ये स्थिति बनी.

कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी खुले मॉल और कॉम्प्लेक्स

पढ़ेंः पूरे देश में 'मनरेगा' के तहत श्रमिकों को सबसे ज्यादा काम दे रहा है राजस्थान

पदाधिकारियों ने बताया कि सोमवार से कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करने वाले उपभोक्ता और व्यापारियों की गेट पर ही स्क्रीनिंग की गई, यही नहीं दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया है और अब प्रशासन से स्पष्ट निर्देश का इंतजार रहेगा. हालांकि, देश के कई राज्यों ने इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी करते हुए कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रखने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्रदेश में अधूरी गाइडलाइन के चलते सोमवार पूरे दिन कंटेनमेंट एरिया में आने वाले कॉप्लेक्स के दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.