जयपुर. बंगाल में तूफान अम्फान ने तबाही मचा दी है. तूफान से वहां कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल भी हो चुके हैं. तूफान अम्फान का असर जयपुर से मजदूरों को प. बंगाल लेकर जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है.
फिलहाल तूफान के कारण प. बंगाल सरकार ने मजदूरों को लेकर प. बंगाल जाने वाली ट्रेनों को एनओसी जारी नहीं की है. जयपुर से बंगाल के मजदूरों को लेकर 18 मई को जिला प्रशासन को पहली ट्रेन रवाना करनी थी.
पढ़ेंः कोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि हमने बंगाल के मजदूरों को ट्रेन से भेजने के लिए अनुमति मांगी थी, लेकिन अम्फान तूफान के कारण अनुमति नहीं मिल पाई है. अशोक कुमार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही बंगाल सरकार की ओर से मजदूरों को भेजने के लिए जल्द ही अनुमति प्राप्त हो जाएगी और हम बंगाल की मजदूरों को उनके घर भेज देंगे. अभी तक एक भी ट्रेन जयपुर से मजदूरों को लेकर बंगाल नहीं गई है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल ने अपने प्रवासियों को राजस्थान से ले जाने के लिए छह ट्रेनों को मंजूरी दी थी. यह ट्रेन 18 मई से 3 जून तक प. बंगाल के विभिन्न जिलों के निवासियों को राजस्थान से लेकर जाने वाली थी.
पढ़ेंः वन्यजीवों और जूलॉजिकल पार्क पर लॉकडाउन का असर, 2 महीने में करीब 45 लाख का नुकसान
संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने बताया था कि प. बंगाल सरकार से वार्ता के बाद श्रमिकों को राजस्थान से ले जाने के लिए पाली से 18 मई को पहली ट्रेन भेजनी थी. इसके बाद 20, 28, और 30 मई को जयपुर से तीन ट्रेन ने पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाली थी. शेष 2 ट्रेन 1 और 3 जून को जयपुर से बंगाल के श्रमिकों और अन्य व्यक्तियों को लेकर रवाना होने वाली थी. बंगाल के श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, लेकिन अम्फान तूफान के कारण प. बंगाल ने ट्रेनों के लिए एनओसी जारी नहीं की है.