ETV Bharat / city

SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट - 14 percent fall in Rajasthan crime

लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते राजस्थान के क्राइम रेट में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मार्च में 14 फीसदी कम अपराध दर्ज किए गए है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो विभिन्न थाना में दर्ज होने वाले रोजाना 60 से 70 मामले अब 5 से 6 पर सिमट कर रह गए हैं. प्रदेश में अपराध के आंकड़ों पर देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट...

14 percent fall in Rajasthan crime rate, राजस्थान की अपराध दर में 14 प्रतिशत की गिरावट
राजधानी जयपुर में 37 फीसदी कम हुए अपराध
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 1:24 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 'लॉकडाउन' और अति संक्रमण वाले इलाकों में 'कर्फ्यू' लगाया गया है. जिसका असर प्रदेश के क्राइम रेट पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते अपराध के आंकड़ों में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में गत वर्ष मार्च की तुलना में इस वर्ष मार्च में 14 फीसदी अपराध कम हुए हैं.

लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', देखिए स्पेशल रिपोर्ट

इसके साथ ही राजधानी जयपुर में मार्च माह में वर्ष 2019 की तुलना में 37 फीसदी अपराध कम हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन की अवधि में राजधानी जयपुर में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज होने वाले अपराधिक प्रकरणों की संख्या में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

जहां पहले प्रतिदिन पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन में अलग-अलग थानों के अंतर्गत 60 से 70 प्रकरण प्रतिदिन दर्ज हुआ करते थे. वहीं, अब उनकी संख्या घटकर अब महज 5 से 7 प्रकरण प्रतिदिन रह गई है. लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध और पूरे शहर में पुलिस की मौजूदगी के चलते आंकड़ों में यह कमी देखी जा रही है.

वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में वर्ष 2019 में केवल मार्च माह में 23,066 अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए थे. लेकिन मार्च 2020 में प्रकरणों की संख्या घटकर 19,779 रह गई है. वर्ष 2019 और 2020 के मार्च माह की तुलना की जाए तो इस वर्ष 3287 मुकदमें कम दर्ज हुए हैं. इसी तरह राजधानी जयपुर की बात की जाए तो मार्च माह में 37 फीसदी अपराध कम हुए हैं.

अपराधवर्ष 2019वर्ष 2020
हत्या 0705
हत्या का प्रयास0908
लूट1503
अपहरण5642
बलात्कार3118
नकबजनी9753
वाहन चोरी 829484
अन्य अपराध1343879
कुल23871492

18 दिन में 90 फीसदी की कमी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 21 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में महज 135 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसको देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि राजधानी में दर्ज होने वाले अपराधी प्रकरणों की संख्या में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

इसके साथ ही राजधानी में घटित होने वाली चोरी और नकबजनी की वारदातों में भी 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न पुलिस थानों में जो अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं, उसमें से अधिकतर अपराधिक प्रकरण प्रशासन की ओर से उन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाए गए हैं. जिन्होंने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया है.

21 मार्च से 7 अप्रैल 2020 तक राजधानी में दर्ज हुए अपराधिक प्रकरण

अपराध संख्या
हत्या02
अपहरण05
धोखाधड़ी04
लॉकडाउन उल्लंघन18
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट13
धारा 144 उल्लंघन 72
अन्य प्रकरण21
कुल135

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 'लॉकडाउन' और अति संक्रमण वाले इलाकों में 'कर्फ्यू' लगाया गया है. जिसका असर प्रदेश के क्राइम रेट पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते अपराध के आंकड़ों में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. प्रदेश में गत वर्ष मार्च की तुलना में इस वर्ष मार्च में 14 फीसदी अपराध कम हुए हैं.

लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', देखिए स्पेशल रिपोर्ट

इसके साथ ही राजधानी जयपुर में मार्च माह में वर्ष 2019 की तुलना में 37 फीसदी अपराध कम हुए हैं. वहीं, लॉकडाउन की अवधि में राजधानी जयपुर में विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज होने वाले अपराधिक प्रकरणों की संख्या में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

जहां पहले प्रतिदिन पुलिस कमिश्नरेट के चारों जोन में अलग-अलग थानों के अंतर्गत 60 से 70 प्रकरण प्रतिदिन दर्ज हुआ करते थे. वहीं, अब उनकी संख्या घटकर अब महज 5 से 7 प्रकरण प्रतिदिन रह गई है. लॉकडाउन के चलते लोगों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंध और पूरे शहर में पुलिस की मौजूदगी के चलते आंकड़ों में यह कमी देखी जा रही है.

वहीं, अगर आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में वर्ष 2019 में केवल मार्च माह में 23,066 अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए थे. लेकिन मार्च 2020 में प्रकरणों की संख्या घटकर 19,779 रह गई है. वर्ष 2019 और 2020 के मार्च माह की तुलना की जाए तो इस वर्ष 3287 मुकदमें कम दर्ज हुए हैं. इसी तरह राजधानी जयपुर की बात की जाए तो मार्च माह में 37 फीसदी अपराध कम हुए हैं.

अपराधवर्ष 2019वर्ष 2020
हत्या 0705
हत्या का प्रयास0908
लूट1503
अपहरण5642
बलात्कार3118
नकबजनी9753
वाहन चोरी 829484
अन्य अपराध1343879
कुल23871492

18 दिन में 90 फीसदी की कमी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 21 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों में महज 135 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसको देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि राजधानी में दर्ज होने वाले अपराधी प्रकरणों की संख्या में 90 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

इसके साथ ही राजधानी में घटित होने वाली चोरी और नकबजनी की वारदातों में भी 80 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न पुलिस थानों में जो अपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं, उसमें से अधिकतर अपराधिक प्रकरण प्रशासन की ओर से उन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाए गए हैं. जिन्होंने लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन किया है.

21 मार्च से 7 अप्रैल 2020 तक राजधानी में दर्ज हुए अपराधिक प्रकरण

अपराध संख्या
हत्या02
अपहरण05
धोखाधड़ी04
लॉकडाउन उल्लंघन18
डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट13
धारा 144 उल्लंघन 72
अन्य प्रकरण21
कुल135
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.