जयपुर. कोरोना का कहर देश और दुनिया में बना हुआ है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष विदेशों में फंसे प्रवासियों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया था. बता दें, प्रदेश के कई लोग काम के सिलसिले में खाड़ी देशों में रहते है. लेकिन अब श्रमिक और यात्रियों के लिए बुरी खबर है. दुबई सरकार ने भारत से सीधी आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी है. इसके चलते जयपुर से हर सप्ताह दुबई जाने वाली 4 फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकेगी. अब जयपुर से खाड़ी देशों में जाने वाले मजदूरों के लिए शारजहां और दोहा जाने वाली फ्लाइट ही विकल्प के तौर पर बची हुई है.
पढ़ें- जयपुर मुहाना मंडी में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 2 दिन बंद रहेगी मंडी
कोविड-19 के संक्रमण शुरू होने के बाद यह उड़ाने जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से वंदे भारत मिशन और एयर बबल समझौते के तहत संचालित हो रही थी. लेकिन भारत में घातक हो रही दूसरी लहर को देखते हुए फ्लाइट संचालन वापस कम हो गया है. कई देशों ने तो भारत से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर ही प्रतिबंध भी लगा दिया है. बता दें, पिछले महीने 20 अप्रैल को जयपुर से दुबई मस्कट रस अल खैमाह दोहा के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरी थी. लेकिन 24 अप्रैल से मस्कट और रस अल खैमाह के लिए फ्लाइट का संचालन बंद हो गया था. इसके बाद अब दुबई के लिए भी भारत से जाने वाली सभी फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके कारण अब जयपुर से जो खाड़ी देश जाने वाले यात्रीयों को केवल जयपुर से मस्कट और दोहा की फ्लाइट का ही विकल्प मिल सकेगा.
मजदूरों पर पड़ेगा बड़ा असर
दुबई-ओमान-रस अल खैमाह की फ्लाइट बंद होने से सबसे ज्यादा असर यहां से विदेश जाने वाले तकनीकी स्टाफ और मजदूर वर्ग पर पड़ेगा. बड़ी संख्या में शेखावाटी अंचल और प्रदेश के दूसरे अन्य क्षेत्रों से लोग रोजगार के लिए मस्कट दुबई जाते हैं. लेकिन इन दोनों दिनों मस्कट दुबई की फ्लाइट बंद होने से इन यात्रियों के लिए केवल शारजाह और दोहा की फ्लाइट का ही विकल्प उपलब्ध है.
दुबई से होगा फ्लाइट का आगमन लेकिन जाएगी नहीं
हालांकि, इस पूरे मामले में सबसे रोचक बात यह है कि बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए दुबई जाने वाली फ्लाइट पर तो रोक लगा दी है, लेकिन दुबई से जयपुर फ्लाइट आ सकेगी. भारत और 27 देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत फ्लाइट संचालित होती है. भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण हांगकांग, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका सहित कई देशों ने फ्लाइट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. जयपुर से दुबई के लिए फ्लाइट जा तो नहीं सकेगी लेकिन वहां से फ्लाइट का आना जारी रहेगा.