जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा अब तक 18 जिलों में 40 स्थानों पर कर्फ्यू लगाया जा चुका है. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से उन तमाम स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है जहां पर कर्फ्यू लगाया गया है.
वहीं, इसके साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और कर्फ्यू का सख्ती से पालना कराने के निर्देश भी आला अधिकारीयों के द्वारा लगातार दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके वाहनों को भी सीज किया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुरः सेहत पर फोकस के लिए शेल्टर होम में शुरू हुई योग पाठशाला
बता दें, कि एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया की प्रदेश में अब तक 18 जिलों में 40 स्थानों पर कोरोना के संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगाया गया है. जहां पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राजधानी जयपुर में ही 17 स्थानों पर कर्फ्यू लगाया जा चुका है जिन पर पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है. बीएल सोनी ने बताया कि जिन स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है, वहां पर लॉकडाउन से अधिक सख्ती पुलिस द्वारा बरती जा रही है.
केवल मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही लोगों को पास मुहैया करवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही खाद्य सामग्री, दूध, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रशासन के द्वारा ही लोगों के घरों तक पहुंचाई जा रही है. सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.