जयपुर. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब इसका असर मुख्यालय में बनाए गए नगर निगम मतदान से जुड़े कंट्रोल रूम में भी देखने को मिला. ऐसे तो यह कंट्रोल रूम जयपुर शहर बीजेपी के पुराने कार्यालय रूम में चल रहा था, लेकिन जब पार्टी मुख्यालय में कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी कार्यकर्ताओं में फैली तो यह कंट्रोल रूम भी कमरे से निकलकर बाहर बने गार्डन में बना लिया गया.
कंट्रोल रूम में तैनात किए गए अधिवक्ता और अन्य पार्टी कार्यकर्ता बाहर ही अपनी कुर्सी लाकर एक दूसरे से दूरी बना कर बैठ गए. इस दौरान ईटीवी भारत ने मौजूदा कंट्रोल रूम का जायजा लिया और बात कि यहां तैनात बीजेपी नेता जोगिंदर राजपुरोहित से. दोपहर करीब 2 बजे तक कंट्रोल रूम में किसी भी मतदान केंद्र से गड़बड़ी से जुड़ी कोई शिकायत नहीं आई.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव 2020 : प्रदेश के 3 नगर निगमों में वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक हुआ 38.75 प्रतिशत मतदान
हालांकि, कुछ जगह ईवीएम मशीनों में खराबी से जुड़ी शिकायत जरूर आई. लेकिन उसका समाधान कर लिया गया. वहीं, मतदान के प्रतिशत पर भी पार्टी मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम के जरिए निगाहें रखी गईं, जहां मतदान का प्रतिशत कम था. वहां पर पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर आएं, ताकि लोकतंत्र के इस यज्ञ में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार की आहुति दे सकें.