ETV Bharat / city

नशे में धुत बिजली कार्मिकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास, JEN और ARO निलंबित - Rajasthan News

जयपुर में गुरुवार को नशे में धुत बिजली कार्मिकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. मामले में जयपुर डिस्कॉम ने आरोपी जेईएन और एआरओ को निलंबित कर दिया है.

Jaipur Police,  Jaipur Traffic Police
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का किया प्रयास
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:50 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को नशे में धुत बिजली कार्मिकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. नशे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाना बिजली कार्मिकों को भारी पड़ गया. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी जेईएन सौरभ मीणा और एआरओ नरेश शर्मा को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

जानकारी के अनुसार जयपुर के इमलीवाला फाटक के पास एक कार में चार लोग आ रहे थे. नाकेबंदी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया.

अशोक नगर थाना पुलिस जाप्ता ने कार को रोका तो कार में चार लोग बैठे हुए थे. कार सवार शराब के नशे में धुत थे, जिनमें से 2 बिजली विभाग के अधिकारी थे और दो अन्य लोग साथ में बैठे थे. एक आरोपी बिजली विभाग का जेईएन सौरभ मीणा था, तो दूसरा एआरओ नरेश शर्मा था. इनके साथ दो अन्य युवक मौजूद थे.

पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बिजली विभाग की ओर से भी मामले पर एक्शन लिया गया है. दोनों कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने दोनों के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं.

नाकेबंदी तोड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई

नशे में वाहन चलाकर नाकाबंदी तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के मुताबिक बिजली कार्मिकों की ओर से नशे में वाहन चलाकर नाकाबंदी तोड़ने और पुलिस कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने पर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई है.

तेज रफ्तार का कहर

राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर एक वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों के टेंट को तोड़ दिया. कार चालक महिला ने फोन पर बात करते हुए तेज रफ्तार में कार चलाकर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी. इसके बाद आगे पुलिस का टेंट भी तोड़ डाला. घटना लक्ष्मी मंदिर चौराहे की है, जहां महिला ने नाकाबंदी तोड़ते हुए फायर ब्रिगेड को भी टक्कर मार दी.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवाए गए कोरोना सेफ्टी किट

कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना सेफ्टी किट उपलब्ध करवाए गए हैं. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में समाजसेवी राजू अग्रवाल, अभिषेक गोयल और आशीष गोयल की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए हैं. इस किट में एन 95 मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर और कॉटन मास्क दिया गया है.

Jaipur Police,  Jaipur Traffic Police
जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को जोन 12 में कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी जमीन पर करीब 30 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 12 के कालवाड़ रोड पर राम कुटिया के पास करीब 30 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के ही ग्रेवल सड़कें बनाई जा रही थी.

रघुवीर सैनी के मुताबिक कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारी के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त 12 को लिखा गया है.

कालवाड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कालवड़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, स्टाफ और डॉक्टर नदारद मिले. इस पर रघु शर्मा ने नाराजगी जताई. चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर की जगह का भी निरीक्षण किया.

जयपुर. राजधानी जयपुर में गुरुवार को नशे में धुत बिजली कार्मिकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. नशे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाना बिजली कार्मिकों को भारी पड़ गया. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी जेईएन सौरभ मीणा और एआरओ नरेश शर्मा को निलंबित कर दिया है.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

जानकारी के अनुसार जयपुर के इमलीवाला फाटक के पास एक कार में चार लोग आ रहे थे. नाकेबंदी पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया.

अशोक नगर थाना पुलिस जाप्ता ने कार को रोका तो कार में चार लोग बैठे हुए थे. कार सवार शराब के नशे में धुत थे, जिनमें से 2 बिजली विभाग के अधिकारी थे और दो अन्य लोग साथ में बैठे थे. एक आरोपी बिजली विभाग का जेईएन सौरभ मीणा था, तो दूसरा एआरओ नरेश शर्मा था. इनके साथ दो अन्य युवक मौजूद थे.

पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बिजली विभाग की ओर से भी मामले पर एक्शन लिया गया है. दोनों कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है. डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने दोनों के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं.

नाकेबंदी तोड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई

नशे में वाहन चलाकर नाकाबंदी तोड़ने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई है. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के मुताबिक बिजली कार्मिकों की ओर से नशे में वाहन चलाकर नाकाबंदी तोड़ने और पुलिस कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने पर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई है.

तेज रफ्तार का कहर

राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर एक वाहन चालक ने पुलिसकर्मियों के टेंट को तोड़ दिया. कार चालक महिला ने फोन पर बात करते हुए तेज रफ्तार में कार चलाकर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ी. इसके बाद आगे पुलिस का टेंट भी तोड़ डाला. घटना लक्ष्मी मंदिर चौराहे की है, जहां महिला ने नाकाबंदी तोड़ते हुए फायर ब्रिगेड को भी टक्कर मार दी.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करवाए गए कोरोना सेफ्टी किट

कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कोरोना सेफ्टी किट उपलब्ध करवाए गए हैं. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू के नेतृत्व में समाजसेवी राजू अग्रवाल, अभिषेक गोयल और आशीष गोयल की ओर से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए हैं. इस किट में एन 95 मास्क, फेस शिल्ड, सैनिटाइजर और कॉटन मास्क दिया गया है.

Jaipur Police,  Jaipur Traffic Police
जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को जोन 12 में कार्रवाई करते हुए निजी खातेदारी जमीन पर करीब 30 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. जेडीए के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 12 के कालवाड़ रोड पर राम कुटिया के पास करीब 30 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति और बिना स्वीकृति के ही ग्रेवल सड़कें बनाई जा रही थी.

रघुवीर सैनी के मुताबिक कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने और गैर कृषि उपयोग किए जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारी के खिलाफ धारा 175 राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके खातेदारी सरकार के नाम करने के संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जोन उपायुक्त 12 को लिखा गया है.

कालवाड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कालवड़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, स्टाफ और डॉक्टर नदारद मिले. इस पर रघु शर्मा ने नाराजगी जताई. चिकित्सा मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर की जगह का भी निरीक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.