जयपुर. अमेजॉन कंपनी को उनके ही को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन तक माल डिलीवर करने वाले चालक और कुछ लोगों ने 84 लाख रुपए का चूना लगा दिया. को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन पर माल डिलीवर करने के दौरान चालक और कुछ लोगों ने मिलीभगत कर 67 एप्पल आईफोन सील पैक बॉक्स में से निकालकर उनके स्थान पर नकली फोन रख दिए.
शक होने पर जब डिब्बों की सील की जांच की गई तो वह सभी डैमेज पाई गई, जिसको लेकर अमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप राजपुरोहित ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी की ओर से स्थित को लोडिंग स्टेशन से 67 एप्पल आईफोन अचरोल स्थित डिलीवरी स्टेशन पर भेजे गए. यह तमाम आईफोन बिलासपुर और जमालपुर में डिलीवर करने थे, लेकिन सोची समझी साजिश के तहत इन सभी ऑर्डर को कैंसिल कर दिया गया.
ऑर्डर कैंसिल होने के बाद फिर से इन मोबाइल फोन को अचरोल डिलीवरी स्टेशन से डिलीवरी वैन में लोड कर झोटवाड़ा स्थित को-लोडिंग स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान रास्ते में डिलीवरी वैन के चालक शिवसिंह राठौड़ ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सील पैक डिब्बों में से 67 एप्पल आईफोन जिनकी कीमत 84 लाख रुपए है, निकाल लिए और उनके स्थान पर नकली एप्पल आईफोन डिब्बों में रख दिए. उसके बाद शिव सिंह राठौड़ ने उक्त पार्सल लाकर को-लोडिंग स्टेशन पर जमा करवा दिया.
पार्सल की सील खुली होने पर जब एक कर्मचारियों को शक हुआ और उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें रखे हुए सभी आईफोन के बॉक्स की सील डैमेज मिली. बॉक्स को खोलकर देखा गया तो बॉक्स के अंदर नकली आईफोन रखे हुए मिले. इसके बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू कर दिया है.