ETV Bharat / city

डिलीवरी स्टेशन पर माल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने लगाया Amazon को 84 लाख रुपए का चूना, मामला दर्ज - jaipur latest news

जयपुर में डिलीवरी स्टेशन पर माल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने Amazon को 84 लाख रुपए का चूना लगाया है. अमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप राजपुरोहित ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

cheating in jaipur, jaipur latest news
ठगी का मामला
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:58 AM IST

जयपुर. अमेजॉन कंपनी को उनके ही को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन तक माल डिलीवर करने वाले चालक और कुछ लोगों ने 84 लाख रुपए का चूना लगा दिया. को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन पर माल डिलीवर करने के दौरान चालक और कुछ लोगों ने मिलीभगत कर 67 एप्पल आईफोन सील पैक बॉक्स में से निकालकर उनके स्थान पर नकली फोन रख दिए.

पढ़ें- किसान को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लगाया लाखों का चूना, कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद मामला दर्ज

शक होने पर जब डिब्बों की सील की जांच की गई तो वह सभी डैमेज पाई गई, जिसको लेकर अमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप राजपुरोहित ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी की ओर से स्थित को लोडिंग स्टेशन से 67 एप्पल आईफोन अचरोल स्थित डिलीवरी स्टेशन पर भेजे गए. यह तमाम आईफोन बिलासपुर और जमालपुर में डिलीवर करने थे, लेकिन सोची समझी साजिश के तहत इन सभी ऑर्डर को कैंसिल कर दिया गया.

ऑर्डर कैंसिल होने के बाद फिर से इन मोबाइल फोन को अचरोल डिलीवरी स्टेशन से डिलीवरी वैन में लोड कर झोटवाड़ा स्थित को-लोडिंग स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान रास्ते में डिलीवरी वैन के चालक शिवसिंह राठौड़ ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सील पैक डिब्बों में से 67 एप्पल आईफोन जिनकी कीमत 84 लाख रुपए है, निकाल लिए और उनके स्थान पर नकली एप्पल आईफोन डिब्बों में रख दिए. उसके बाद शिव सिंह राठौड़ ने उक्त पार्सल लाकर को-लोडिंग स्टेशन पर जमा करवा दिया.

पार्सल की सील खुली होने पर जब एक कर्मचारियों को शक हुआ और उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें रखे हुए सभी आईफोन के बॉक्स की सील डैमेज मिली. बॉक्स को खोलकर देखा गया तो बॉक्स के अंदर नकली आईफोन रखे हुए मिले. इसके बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू कर दिया है.

जयपुर. अमेजॉन कंपनी को उनके ही को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन तक माल डिलीवर करने वाले चालक और कुछ लोगों ने 84 लाख रुपए का चूना लगा दिया. को-लोडिंग स्टेशन से डिलीवरी स्टेशन पर माल डिलीवर करने के दौरान चालक और कुछ लोगों ने मिलीभगत कर 67 एप्पल आईफोन सील पैक बॉक्स में से निकालकर उनके स्थान पर नकली फोन रख दिए.

पढ़ें- किसान को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लगाया लाखों का चूना, कोर्ट की दखलअंदाजी के बाद मामला दर्ज

शक होने पर जब डिब्बों की सील की जांच की गई तो वह सभी डैमेज पाई गई, जिसको लेकर अमेजॉन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रदीप राजपुरोहित ने झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कंपनी की ओर से स्थित को लोडिंग स्टेशन से 67 एप्पल आईफोन अचरोल स्थित डिलीवरी स्टेशन पर भेजे गए. यह तमाम आईफोन बिलासपुर और जमालपुर में डिलीवर करने थे, लेकिन सोची समझी साजिश के तहत इन सभी ऑर्डर को कैंसिल कर दिया गया.

ऑर्डर कैंसिल होने के बाद फिर से इन मोबाइल फोन को अचरोल डिलीवरी स्टेशन से डिलीवरी वैन में लोड कर झोटवाड़ा स्थित को-लोडिंग स्टेशन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान रास्ते में डिलीवरी वैन के चालक शिवसिंह राठौड़ ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर सील पैक डिब्बों में से 67 एप्पल आईफोन जिनकी कीमत 84 लाख रुपए है, निकाल लिए और उनके स्थान पर नकली एप्पल आईफोन डिब्बों में रख दिए. उसके बाद शिव सिंह राठौड़ ने उक्त पार्सल लाकर को-लोडिंग स्टेशन पर जमा करवा दिया.

पार्सल की सील खुली होने पर जब एक कर्मचारियों को शक हुआ और उसने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें रखे हुए सभी आईफोन के बॉक्स की सील डैमेज मिली. बॉक्स को खोलकर देखा गया तो बॉक्स के अंदर नकली आईफोन रखे हुए मिले. इसके बाद इस पूरे प्रकरण को लेकर झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.