जयपुर. डीआरआई ने गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से 4.5 किलो गोल्ड बरामद किया है. सोने की कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपए बताई जा रही है. डीआरआई की टीम यात्री को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक डीआरआई की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यात्री के सामान की तलाशी ली थी. यात्री के लगेज से करीब 4.50 किलो सोना बरामद किया गया. डीआरआई की टीम सोना तस्करी में शामिल लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर (DRI caught gold smuggler at Jaipur airport) रही है. साथ ही सोने की डिलीवरी लेने के लिए आने वाले व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के सक्रिय नेटवर्क पर डीआरआई की टीम नजर बनाए हुए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे सोना तस्करी के मामलों को देखते हुए कस्टम विभाग और डीआरआई अलर्ट है.
जयपुर एयरपोर्ट बना तस्करों का अड्डा: डीआरआई की टीम ने अप्रैल 2022 में भी सोना तस्करी के खिलाफ तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. जयपुर जंक्शन पर डीआरआई की टीम ने 1 अप्रैल को 52 लाख रुपये कीमत का 1 किलो सोना बरामद किया था. यात्री के रेक्टम से 6 गोल्ड बिस्किट बरामद हुए थे. वहीं 26 अप्रैल को डीआरआई की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर तीन सोना तस्करों को दबोचा था. इनके कब्जे से 55 लाख रुपए का सोना और 17 लाख रुपए की विदेशी सिगरेट बरामद की गई थी. 27 अप्रैल को भी जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने यात्री के लगेज से 2 करोड़ रुपए का 4 किलो सोना बरामद किया था.