ETV Bharat / city

follow up : अतिक्रमी श्मशान/कब्रिस्तान की शांति भंग करेंगे, तो उन लोगों की खुद की शांति भंग हो जाएगी - डॉ महेश जोशी - Jaipur Cemetery Encroachment Case

बढ़ती आबादी और अतिक्रमियों के बुलंद होते हौसलों का आलम ये है कि अब श्मशान और कब्रिस्तान की जमीनों पर भी कब्जा हो रहा है. कुछ कब्रिस्तान में पक्की कब्रों की वजह से तो कहीं खाली पड़ी जमीन देख जरूरतों की इमारतें खड़ी होने से कब्रिस्तानों की जमीन सिकुड़ती जा रही है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने निगम और राज्य सरकार की ओर से इस पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Jaipur Cemetery Encroachment Case
श्मशान कब्रिस्तान अतिक्रमण मामला
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:37 PM IST

जयपुर. हेरिटेज और ग्रेटर निगम क्षेत्र में 208 श्मशान और 19 कब्रिस्तान हैं. बढ़ती आबादी के कारण अब इन श्मशान/कब्रिस्तान में भी अतिक्रमण पसर रहा है. इतना ही नहीं इन कब्रिस्तान और श्मशान पर कचरे के ढेर भी लगने लगे हैं. दिल्ली बाईपास रोड स्थित लाल डूंगरी शमशान घाट हो या घाटगेट कब्रिस्तान. आलम ये है कि मरने के बाद भी लोगों को 2 गज जमीन भी सुकून से नहीं मिल पा रही.

श्मशान कब्रिस्तान अतिक्रमण मामले पर बोले महेश जोशी

अतिक्रमण के साथ-साथ लोग यहां कचरा और बिल्डिंग मटेरियल पर डाल देते हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए हवामहल विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि अतिक्रमण हटने चाहिएं. श्मशान और कब्रिस्तान में तो अतिक्रमण करने वालों को भी बचना चाहिए.

पढ़ें- अतिक्रमण से अटे जयपुर के कब्रिस्तान और श्मशान...कहीं चारदीवारी नहीं होने से लगे कचरे के ढेर

उन्हें खुद सोचना चाहिए कि वो कहां जा रहे हैं. यदि अतिक्रमी वहां की शांति भंग करेंगे, तो उन लोगों की खुद की शांति भंग हो जाएगी. उन्होंने अपील भी की कि श्मशान/कब्रिस्तान में अतिक्रमण ना हो. निगम और राज्य सरकार इसका ध्यान में रखेगी कि किसी भी प्रकार का यदि अतिक्रमण होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कब्रिस्तान में पसरे अतिक्रमण की वजह से जमीन सिकुड़ती जा रही है. यही हालात रहे तो भविष्य में 2 गज जमीन मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में अब आश्वासन को धरातल पर उतार कर कार्रवाई की दरकार है.

जयपुर. हेरिटेज और ग्रेटर निगम क्षेत्र में 208 श्मशान और 19 कब्रिस्तान हैं. बढ़ती आबादी के कारण अब इन श्मशान/कब्रिस्तान में भी अतिक्रमण पसर रहा है. इतना ही नहीं इन कब्रिस्तान और श्मशान पर कचरे के ढेर भी लगने लगे हैं. दिल्ली बाईपास रोड स्थित लाल डूंगरी शमशान घाट हो या घाटगेट कब्रिस्तान. आलम ये है कि मरने के बाद भी लोगों को 2 गज जमीन भी सुकून से नहीं मिल पा रही.

श्मशान कब्रिस्तान अतिक्रमण मामले पर बोले महेश जोशी

अतिक्रमण के साथ-साथ लोग यहां कचरा और बिल्डिंग मटेरियल पर डाल देते हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रसारित की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए हवामहल विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने कहा कि अतिक्रमण हटने चाहिएं. श्मशान और कब्रिस्तान में तो अतिक्रमण करने वालों को भी बचना चाहिए.

पढ़ें- अतिक्रमण से अटे जयपुर के कब्रिस्तान और श्मशान...कहीं चारदीवारी नहीं होने से लगे कचरे के ढेर

उन्हें खुद सोचना चाहिए कि वो कहां जा रहे हैं. यदि अतिक्रमी वहां की शांति भंग करेंगे, तो उन लोगों की खुद की शांति भंग हो जाएगी. उन्होंने अपील भी की कि श्मशान/कब्रिस्तान में अतिक्रमण ना हो. निगम और राज्य सरकार इसका ध्यान में रखेगी कि किसी भी प्रकार का यदि अतिक्रमण होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कब्रिस्तान में पसरे अतिक्रमण की वजह से जमीन सिकुड़ती जा रही है. यही हालात रहे तो भविष्य में 2 गज जमीन मिलना भी मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में अब आश्वासन को धरातल पर उतार कर कार्रवाई की दरकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.