जयपुर. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने रविवार को पटेल एकेडमी परिसर में फीता काटकर जयपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया. महेश जोशी ने क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन के बाद क्रिकेट खेलकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और खेलों में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं.
डॉ. महेश जोशी ने कहा कि आमेर जैसे क्षेत्र में क्रिकेट एकेडमी की काफी आवश्यकता थी. एकेडमी खुलने से क्रिकेट के क्षेत्र में आमेर के बच्चों को काफी सुविधा मिली है. इस एकेडमी से बच्चे क्रिकेट खेलकर अच्छे खिलाड़ी बनेंगे. यहां से खिलाड़ी तैयार होकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे. बच्चे क्रिकेट सीखेंगे तो आगे भी बढ़ेंगे और इससे दूसरे बच्चों में भी क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. क्रिकेट को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए भी अच्छे प्रयास किए जाएंगे. क्रिकेट को स्टेट लेवल के स्पोर्ट्स में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है. बाकी दूसरे खेलों को लेकर भी स्टेट लेवल पर कई टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में भी स्टेट लेवल के टूर्नामेंट सरकार के स्तर पर आयोजित होते हैं. सभी खेलों को लेकर राजस्थान सरकार सचेत है.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की भेजी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर पहुंचे अशोक गहलोत और सचिन पायलट
आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि जयपुर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने किया. आमेर में क्रिकेट एकेडमी खोलने से यहां के बच्चों में काफी उत्साह है, अब बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. यहां के खिलाड़ियों को स्टेट लेवल तक खेलने का मौका मिलेगा.