जयपुर. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान (Dr. Kirodilal Meena counterattack on Priyanka Gandhi statement) पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने TET पेपर लीक के बहाने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है. डॉ. किरोड़ीलाल ने कहा कि प्रियंका गांधी को राजस्थान में REET पेपर लीक की खामियां दिखाई नहीं दे रही है.
किरोड़ीलाल मीना ने ट्वीट (Dr. Kirodilal Meena tweet) कर कहा है कि राजस्थान में REET पेपर लीक की खामियां कांग्रेस की राजकुमारी प्रियंका गांधी क्या आपको दिखाई नहीं दे रही है. ट्वीट में लिखा कि शायद आप भूल रही हैं कि राजस्थान में पिछले 3 वर्षों की भर्तियों में सरकार मंत्रियों की सहमति से दलालों के माध्यम से पेपर लीक करवाकर प्रदेश के युवाओं की मेहनत पर डाका डाला है. पेपर लीक के सभी तथ्य मेरी ओर से आपकी सरकार को सौंप दिए गए हैं, लेकिन आपकी सरकार अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को खुश रखने के लिए किसी भी प्रकार की जांच करने के लिए तैयार नहीं है.
उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया और दलालों पर कड़ी कार्रवाई की. अब यदि आपमें जरा सी भी इंसानियत बची है तो अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निर्देशित कर भर्ती परीक्षाएं रद्द कर राजस्थान के युवाओं के साथ न्याय करो और REET, SI, JEN भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाओ.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में टीईटी (TET) का पेपर आउट होने पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के चलते एक बार टीईटी का पेपर फिर लीक हुआ और आज दुबारा परीक्षार्थियों को पेपर देने आना पड़ा. आज कई जगह परीक्षार्थियों को टेट की परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया जो कि सरासर अन्याय है. सरकार तुरंत संज्ञान ले ताकि सभी परीक्षार्थी परीक्षा दे सकें.