जयपुर. हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (Haridev Joshi Journalism University ) के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार (Dr. Dev Swarup will take additional charge of Vice Chancellor ) अब डॉ देव स्वरूप संभालेंगे. डॉ देव स्वरूप अभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय के कुलपति हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. अब तक पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति का पद संभाल रहे ओम थानवी का मौजूदा कार्यकाल का आज अंतिम दिन है.
विवादों में रहे ओम थानवी को दोबारा मौका मिलने पर संशयः हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी (Vice Chancellor Om Thanvi) को दोबारा मौका मिलने पर अब संशय है. क्योंकि आज उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. राज्यपाल की ओर से इस विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त चार्ज डॉ देव स्वरूप को सौंपा गया है. ऐसे भी अपने बयानों के कारण ओम थानवी लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर रहे हैं. पिछले दिनों प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के साथ उनका ट्विटर वार चला था. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी लगातार उनके खिलाफ राजभवन में शिकायतें देकर हटाने की मांग करते रहे हैं.
सोमवार को राजस्थान विधानसभा के भीतर शिक्षा विभाग के लेखानुदान मांगों पर बहस के दौरान भी वासुदेव देवनानी ने ओम थानवी की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे. राज्यपाल ने दी महिला दिवस की शुभकामनाएंः राज्यपाल कलराज मिश्र ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश व प्रदेश की नारी शक्ति को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आज की नारी ना सिर्फ अपने परिवार की देखरेख करने में बल्कि हर क्षेत्र में नेतृत्व करने में सक्षम है. उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा, रोजगार, खेल, व्यवसाय, राजनीति, आर्थिक और सामाजिक जीवन में महिलाओं को अवसर की समानता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया है.