ETV Bharat / city

डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किया आदेश - Governor Kalraj Mishra

राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ. अम्बरीश शरण को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किया है. साथ ही उन्होंने देश के निर्माण में अथक परिश्रम कर अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है

Rajasthan News,  Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:32 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के परामर्श से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी को कुलपति पद पर नियुक्त किया है. राज्यपाल मिश्र ने कार्यभार संभालने के तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, इनमें से जो भी पहले हो तक के लिए डॉ. विद्यार्थी को यह नियुक्ति प्रदान की है.

पढ़ें- Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल की बधाई

राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश के निर्माण में अथक परिश्रम कर अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में श्रम की गरिमा के प्रति सम्मान की संस्कृति का विकास करने का आह्वान किया है. उन्होंने श्रम से जुड़े लैंगिक भेदभाव को मिटाते श्रमिकों के कल्याण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की भी इस अवसर पर अपील की है.

स्काउट गाइड की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के स्काउट गाइड संगठन की ओर से कोविड काल में जन सेवा एवं कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के लिए चल बैजंती शील्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की है. राज्यपाल मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की समीक्षा बैठक को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की.

स्काउट-गाइड की ओर से कोरोना रोकथाम के लिए जन चेतना, सेवा कार्य, जन सहयोग से कोविड नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्काउट-गाइड मंडल को यह चल वैजंती शील्ड प्रदान की जाएगी. यह शील्ड अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर मण्डल स्थित जिलों की पांच हजार यूनिटों में कार्य करने वाले लगभग 1.50 लाख स्काउट गाइड की ओर से किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दी जाएगी.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के परामर्श से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी को कुलपति पद पर नियुक्त किया है. राज्यपाल मिश्र ने कार्यभार संभालने के तीन वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, इनमें से जो भी पहले हो तक के लिए डॉ. विद्यार्थी को यह नियुक्ति प्रदान की है.

पढ़ें- Corona Vaccine की कमी के बीच गहलोत सरकार का फैसला, 1 मई से सिर्फ 35 से 44 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को ही लगेगा टीका

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल की बधाई

राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश के निर्माण में अथक परिश्रम कर अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई) पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में श्रम की गरिमा के प्रति सम्मान की संस्कृति का विकास करने का आह्वान किया है. उन्होंने श्रम से जुड़े लैंगिक भेदभाव को मिटाते श्रमिकों के कल्याण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की भी इस अवसर पर अपील की है.

स्काउट गाइड की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना

राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश के स्काउट गाइड संगठन की ओर से कोविड काल में जन सेवा एवं कोरोना से बचाव के लिए किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के लिए चल बैजंती शील्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की है. राज्यपाल मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की समीक्षा बैठक को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की.

स्काउट-गाइड की ओर से कोरोना रोकथाम के लिए जन चेतना, सेवा कार्य, जन सहयोग से कोविड नियंत्रण के लिए उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्काउट-गाइड मंडल को यह चल वैजंती शील्ड प्रदान की जाएगी. यह शील्ड अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर मण्डल स्थित जिलों की पांच हजार यूनिटों में कार्य करने वाले लगभग 1.50 लाख स्काउट गाइड की ओर से किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.