जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर मंडल पर दोहरीकरण का कार्य लगातार जारी है और अजमेर मंडल के अजमेर, मारवाड़ रेलखंड पर 11 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक बांगड़ ग्राम,सेंदड़ा स्टेशनों के बीच और जयपुर मंडल के बांदीकुई डिगावड़ा स्टेशनों के बीच 11 फरवरी से 27 फरवरी तक दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है.
नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के चलते ग्वालियर-अहमदाबाद और अहमदाबाद-आगरा कैंट रेल सेवा को आंशिक रूप से रद्द किया गया था. जिसे अब पुनः संचालित किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 22547 ग्वालियर -अहमदाबाद 22 फरवरी से पुनः संचालित की जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या 12548 अहमदाबाद- आगरा कैंट रेल सेवा 23 फरवरी से पुनः संचालित की जाएगी. रेल सेवाएं पुनः संचालित होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
पढ़ें: अजमेर उर्स मेले के लिए चलाई जाएंगी 6 स्पेशल ट्रेन, जानिए कौन सी रेल किस रूट से जाएगी
जानकारी के मुताबिक दोहरीकरण कार्य के चलते रेल सेवाएं रहेंगी प्रभावित और रेलवे प्रशासन की ओर से पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रेलखंड पर शंभूपुरा, गंभीरी रोड, निंबाहेड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते दो रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. जिनमें...
- गाड़ी संख्या 19327 रतलाम -उदयपुर रेल सेवा 23 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 19328 उदयपुर- रतलाम रेल सेवा 23 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी.
वहीं, रेल सेवाएं रद्द होने की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं.