जयपुर. Etv Bharat से खास बातचीत में डोटासरा ने कहा कि बजट में 41 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा से बेरोजगार युवकों को न केवल रोजगार मिलेगा. बल्कि विभाग में खाली पड़े पदों में भी भर्ती होगी. मुख्यमंत्री द्वारा बजट में सरकारी स्कूलों को शनिवार को 'नो बैग डे' घोषित करने की घोषणा को डोटासरा ने अभिनव पहल करार दिया.
डोटासरा के अनुसार प्रदेश में शेष रहे 167 ब्लॉक में प्रत्येक में एक इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के स्थापना की घोषणा भी अपने आप में अनोखी पहल है, जिसे प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020: साधारण शब्दों में समझें पूरे बजट की खास बातें
शिक्षा विभाग में यह हुई है घोषणा...
- साल 2020-21 में कुल 39 हजार 524 करोड़ 27 लाख का प्रावधान
- शेष रहे 167 ब्लॉक में प्रत्येक में एक इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थापना
- 200 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त संकाय और 300 उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित विषय के आवश्यकतानुसार खोले जाएंगे
- 25 करोड़ रुपए का व्यय छात्र-छात्राओं के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे रहेगा और कोई अध्यापन कार्य नहीं होगा
- 3 साल में 66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की स्थापना प्रथम चरण में खोले जाएंगे