ETV Bharat / city

मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट मोड पर चिकित्सा महकमा, घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी करेंगे ब्लड की जांच

मौसमी बीमारियों के खतरे को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने घर-घर सर्वे (Door to door survey of health workers) और ब्लड जांच के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा ​है कि जांच में पाए गए मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जाए. मंत्री ने कोरोना केसेज को लेकर भी स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं.

Door to door survey of health workers and blood test of each household in Rajasthan in the wake of seasonal disease
मौसमी बीमारियों को लेकर अलर्ट मोड पर चिकित्सा महकमा, घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी करेंगे ब्लड की जांच
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:18 AM IST

जयपुर. मौसमी बीमारियों को लेकर प्रदेश का चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग में अब घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी की ओर से ब्लड जांच करने का फैसला लिया गया (Blood test of each household in Rajasthan) है. बुधवार को मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वास्थ्य भवन में स्वाइन फ्लू, कोरोना, मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इसमें आमजन के बचाव के लिए व्यापक स्तर पर घर-घर सर्वे करवाने और ब्लड की जांच करने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए वो अलर्ट मोड पर रहकर काम (Alert on seasonal disease) करें. आमजन के बचाव के लिए व्यापक स्तर पर घर घर सर्वे करें और बीमारियों का लक्षण दिखाई दे, तो ब्लड सैंपल लेकर स्लाइड बनाएं. इसे लेकर विभाग और मरीज को सही रिपोर्ट करें. रिपोर्ट किसी से छिपाकर नहीं रखें. तुरंत मरीज को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाएं. जागरुकता के अभाव में या फिर अन्य कारणों से आमजन को स्वास्थ्य का लाभ लेने से वंचित नहीं रहने दें.

स्वास्थ्य मंत्री ने मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिए ये खास निर्देश

पढ़ें: मौसमी बीमारी समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री ने कहा- जागरूकता से होगा डेंगू और मौसमी बीमारियों से बचाव

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव रेट ज्यादा है, वहां 1000 सेंपलिंग कम से कम रोज करवाएं और प्रिकॉशन डोज के लिए विशेष अभियान चलाएं. वर्तमान में स्वाइन फ्लू, कोरोना, मलेरिया, डेंगू सहित कई मौसमी बीमारियों का खतरा है. ऐसे में आमजन के बचाव के लिए मंत्री ने व्यापक स्तर पर घर-घर सर्वे करवाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा है कि आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े फील्ड में रहने वाले कार्मिक घर-घर जाकर सर्वे करें.

पढ़ें: प्रदेश भर में मौसमी बीमारियों का कहर, जयपुर में डेंगू के 791 नए मामले आए... SMS के हर मेडिसिन यूनिट में डेंगू के मरीज

इस दौरान मेडिकल एजुकेशन के शासन सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी, एमडी आरएमएससीएल अनुपमा जोरवाल सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं वीसी के माध्यम से जिला स्तर के अधिकारी भी जुड़े. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों और मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर भी चर्चा हुई.

जयपुर. मौसमी बीमारियों को लेकर प्रदेश का चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग में अब घर-घर जाकर स्वास्थ्यकर्मी की ओर से ब्लड जांच करने का फैसला लिया गया (Blood test of each household in Rajasthan) है. बुधवार को मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वास्थ्य भवन में स्वाइन फ्लू, कोरोना, मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली. इसमें आमजन के बचाव के लिए व्यापक स्तर पर घर-घर सर्वे करवाने और ब्लड की जांच करने के निर्देश दिए.

स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विभाग के अधिकारियों को कहा कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए वो अलर्ट मोड पर रहकर काम (Alert on seasonal disease) करें. आमजन के बचाव के लिए व्यापक स्तर पर घर घर सर्वे करें और बीमारियों का लक्षण दिखाई दे, तो ब्लड सैंपल लेकर स्लाइड बनाएं. इसे लेकर विभाग और मरीज को सही रिपोर्ट करें. रिपोर्ट किसी से छिपाकर नहीं रखें. तुरंत मरीज को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाएं. जागरुकता के अभाव में या फिर अन्य कारणों से आमजन को स्वास्थ्य का लाभ लेने से वंचित नहीं रहने दें.

स्वास्थ्य मंत्री ने मौसमी बीमारियों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को दिए ये खास निर्देश

पढ़ें: मौसमी बीमारी समीक्षा बैठक : मुख्यमंत्री ने कहा- जागरूकता से होगा डेंगू और मौसमी बीमारियों से बचाव

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव रेट ज्यादा है, वहां 1000 सेंपलिंग कम से कम रोज करवाएं और प्रिकॉशन डोज के लिए विशेष अभियान चलाएं. वर्तमान में स्वाइन फ्लू, कोरोना, मलेरिया, डेंगू सहित कई मौसमी बीमारियों का खतरा है. ऐसे में आमजन के बचाव के लिए मंत्री ने व्यापक स्तर पर घर-घर सर्वे करवाने के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा है कि आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े फील्ड में रहने वाले कार्मिक घर-घर जाकर सर्वे करें.

पढ़ें: प्रदेश भर में मौसमी बीमारियों का कहर, जयपुर में डेंगू के 791 नए मामले आए... SMS के हर मेडिसिन यूनिट में डेंगू के मरीज

इस दौरान मेडिकल एजुकेशन के शासन सचिव वैभव गालरिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी, एमडी आरएमएससीएल अनुपमा जोरवाल सहित आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं वीसी के माध्यम से जिला स्तर के अधिकारी भी जुड़े. यहां कोरोना के बढ़ते मामलों और मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर भी चर्चा हुई.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.