जयपुर. डॉक्टर्स सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी (Doctors Social And Welfare Society) की ओर से डॉक्टर्स प्रीमियर लीग (Doctors Premier League in Jaipur) का 14 संस्करण 21 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और इस बार अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अंग दान महादान की थीम पर इस टूर्नामेंट का आयोजन डॉक्टर्स कि ओर से किया जाएगा.
सोसायटी के चेयर पर्सन डॉक्टर शिवराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार आयोजित होने वाले डॉक्टर्स प्रीमीयर लीग की थीम अंगदान महादान को लेकर रखी गई है, जिसमे सोटो यानी स्टेट ऑर्गन टिशु एंड ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन भी अपनी भागीदारी निभाएगा ताकि अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके.
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी डॉक्टर्स ऑर्गन डोनेशन का संदेश (Awareness for organ donation) लेकर मैदान पर उतरेंगे और यही नहीं यह सभी डॉक्टर्स खुद भी अंगदान करने की प्रतिज्ञा लेंगे, डॉक्टर राठौड़ ने बताया कि 21 फरवरी से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा जहां विभिन्न अस्पतालों की तकरीबन 16 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.
वहीं डॉक्टर्स सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते चिकित्सकों में तनाव बढ़ गया था. ऐसे में खेल एक ऐसा माध्यम है जहां शारीरिक और मानसिक क्षमता को वापस हासिल किया जा सकता है.