ETV Bharat / city

Doctor's Day 2021: चिकित्सकों के सम्मान में SMS अस्पताल में बनेगा डॉक्टर्स मेमोरियल - Rajasthan News

डॉक्टर्स डे (Doctors day 2021) पर मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने SMS अस्पताल में डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण करने की घोषणा की है. इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के डॉक्टरों का धन्यवाद दिया है.

Raghu Sharma, Doctors day 2021
SMS अस्पताल में डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:58 PM IST

जयपुर. डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री ने SMS अस्पताल में बनाए जाने वाले 22 मंजिला ओपीडी टावर में एक डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण करने की भी घोषणा की है.

राजस्थान मेडिकल काउंसिल (Rajasthan Medical Council) की ओर से डॉक्टर्स डे के मौके पर गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रघु शर्मा ने डॉक्टरों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की. इस दौरान कई कोरोना वॉरियर ने अपने प्राण भी गवाए. उन्हीं की याद में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक मेमोरियल का निर्माण करवाया जाएगा.

SMS अस्पताल में डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीते 1 साल में तकरीबन 2700 मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारियों की भी जल्द ही भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कैडर निर्माण से संबंधित जो मांगे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. Doctor's Day 2021: खुद कोरोना को हराकर दूसरों का जीवन बचाया, कोरोना काल में मरीजों के लिए ढाल बने ये डॉक्टर

400 जगह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर (3rd wave of Corona) को देखते हुए 350 से ज्यादा सामुदायिक केंद्रों में चिकित्सकीय ढांचा मजबूत किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली थी. जिसके बाद प्रदेश में तकरीबन 400 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

जयपुर. डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री ने SMS अस्पताल में बनाए जाने वाले 22 मंजिला ओपीडी टावर में एक डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण करने की भी घोषणा की है.

राजस्थान मेडिकल काउंसिल (Rajasthan Medical Council) की ओर से डॉक्टर्स डे के मौके पर गुरुवार को एक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में डॉ. रघु शर्मा ने डॉक्टरों को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान चिकित्सक और अन्य मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा की. इस दौरान कई कोरोना वॉरियर ने अपने प्राण भी गवाए. उन्हीं की याद में सवाई मानसिंह अस्पताल में एक मेमोरियल का निर्माण करवाया जाएगा.

SMS अस्पताल में डॉक्टर्स मेमोरियल का निर्माण

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीते 1 साल में तकरीबन 2700 मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. अतिरिक्त चिकित्सा अधिकारियों की भी जल्द ही भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कैडर निर्माण से संबंधित जो मांगे हैं, उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. Doctor's Day 2021: खुद कोरोना को हराकर दूसरों का जीवन बचाया, कोरोना काल में मरीजों के लिए ढाल बने ये डॉक्टर

400 जगह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर (3rd wave of Corona) को देखते हुए 350 से ज्यादा सामुदायिक केंद्रों में चिकित्सकीय ढांचा मजबूत किया जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या देखने को मिली थी. जिसके बाद प्रदेश में तकरीबन 400 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.