ETV Bharat / city

दीया कुमारी ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- जयपुर खो रहा है विश्व धरोहर का स्टेटस - world heritage jaipur

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में दीया कुमारी ने सरकार से जयपुर शहर का विश्व धरोहर स्टेटस बनाए रखने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर अपना स्वरूप खोता जा रहा है.

diya kumari, world heritage
दीया कुमारी ने CM गहलोत को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:00 PM IST

जयपुर. राजसमंद सांसद और भाजपा महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. दीया कुमारी ने जयपुर शहर का विश्व धरोहर स्टेटस बनाए रखने के लिए सरकार से प्रभावी कार्य योजना बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर अपना स्वरूप खोता है तो प्रदेश के मुखिया होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो कार्रवाई करें.

पढ़ें: Bird Flu ने राजस्थान के 16 जिलों में पसारे पैर...आज भी कई पक्षियों की मौत के मामले आए सामने

दीया कुमारी ने कहा कि चारदीवारी की रक्षा करना सरकार का दायित्व है, लेकिन राज्य सरकार इसे निभाने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है. सड़कों पर आवारा पशु हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. शहर में पर्यटकों के लिए उचित पार्किंग की सुविधा नहीं है. बाजारों में अवैध पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है. जिसके चलते जयपुर का विश्व धरोहर स्टेट्स खतरे में पड़ रहा है. यूनेस्को ने जो सम्मान जयपुर को दिया है उसे बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए.

दीया कुमारी ने पत्र में लिखा कि जयपुर की चारदीवारी और ऐतिहासिक इमारतों के वर्तमान हालात चिंताजनक हैं. दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार को एक नए विजन के साथ कार्य करना होगा, जयपुर के विश्व धरोहर स्टेटस को बनाए रखने और उसे संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री अपनी अध्यक्षता में प्रबुद्ध नागरिकों की एक समिति का गठन करें और एक निश्चित कार्य योजना बना कर उन्हें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करवाएं.

उल्लेखनीय है कि दीया कुमारी भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के अतिरिक्त राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और रेलवे स्थायी समिति की सदस्य हैं. जयपुर शहर को 2019 में विश्व धरोहर का तमगा मिला था.

जयपुर. राजसमंद सांसद और भाजपा महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. दीया कुमारी ने जयपुर शहर का विश्व धरोहर स्टेटस बनाए रखने के लिए सरकार से प्रभावी कार्य योजना बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर अपना स्वरूप खोता है तो प्रदेश के मुखिया होने के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो कार्रवाई करें.

पढ़ें: Bird Flu ने राजस्थान के 16 जिलों में पसारे पैर...आज भी कई पक्षियों की मौत के मामले आए सामने

दीया कुमारी ने कहा कि चारदीवारी की रक्षा करना सरकार का दायित्व है, लेकिन राज्य सरकार इसे निभाने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है. सड़कों पर आवारा पशु हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. शहर में पर्यटकों के लिए उचित पार्किंग की सुविधा नहीं है. बाजारों में अवैध पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आ गई है. जिसके चलते जयपुर का विश्व धरोहर स्टेट्स खतरे में पड़ रहा है. यूनेस्को ने जो सम्मान जयपुर को दिया है उसे बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए.

दीया कुमारी ने पत्र में लिखा कि जयपुर की चारदीवारी और ऐतिहासिक इमारतों के वर्तमान हालात चिंताजनक हैं. दीया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार को एक नए विजन के साथ कार्य करना होगा, जयपुर के विश्व धरोहर स्टेटस को बनाए रखने और उसे संरक्षित करने के लिए मुख्यमंत्री अपनी अध्यक्षता में प्रबुद्ध नागरिकों की एक समिति का गठन करें और एक निश्चित कार्य योजना बना कर उन्हें समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करवाएं.

उल्लेखनीय है कि दीया कुमारी भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के अतिरिक्त राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और रेलवे स्थायी समिति की सदस्य हैं. जयपुर शहर को 2019 में विश्व धरोहर का तमगा मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.