ETV Bharat / city

सांसद दीया कुमारी ने पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से की मुलाकात, पर्यटन स्थलों के विकास की मांग - हल्दीघाटी

सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. उन्होंने ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग रखी है.

Diya Kumari, G Kishan Reddy, दीया कुमारी
पर्यटन स्थलों के विकास की मांग
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:33 PM IST

जयपुर. राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. उन्होंने मेड़ता में मीरा बाई स्मारक और मीरा महल के जीर्णोद्धार का कार्य करने, महाराणा कुम्भा मार्ग स्मारक के लिए अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान करने और महाराणा प्रताप सर्किट के तहत महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग रखी है.

मुलाकात के दौरान ही सांसद दीया ने हल्दीघाटी और कुम्भलगढ़ दुर्ग में आधुनिक लाइट एंड साउंड शो के साथ ही अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाए जाने, नाथद्वारा श्रीनाथजी के मंदिर के आसपास स्थित विभिन्न लोक कलाकारों की गलियों का सौंदर्यीकरण करते हुए उन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित करने का सुझाव दिया.

पढ़ें: राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है: दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इससे लोक कलाकारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने सौंदर्यीकरण के यह कार्य कृष्णा सर्किट के अंतर्गत करने की भी मांग की है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सांसद द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए कहा कि श्रीनाथजी, मीरा नगरी और महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्थल आमजन की आस्था के केंद्र हैं. सरकार प्रयास करेगी कि यह समग्र रूप से विकसित हों ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें.

जयपुर. राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की. उन्होंने मेड़ता में मीरा बाई स्मारक और मीरा महल के जीर्णोद्धार का कार्य करने, महाराणा कुम्भा मार्ग स्मारक के लिए अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान करने और महाराणा प्रताप सर्किट के तहत महाराणा प्रताप से जुड़े सभी ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग रखी है.

मुलाकात के दौरान ही सांसद दीया ने हल्दीघाटी और कुम्भलगढ़ दुर्ग में आधुनिक लाइट एंड साउंड शो के साथ ही अन्य पर्यटन गतिविधियां बढ़ाए जाने, नाथद्वारा श्रीनाथजी के मंदिर के आसपास स्थित विभिन्न लोक कलाकारों की गलियों का सौंदर्यीकरण करते हुए उन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित करने का सुझाव दिया.

पढ़ें: राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है: दीया कुमारी

सांसद दीया कुमारी ने कहा कि इससे लोक कलाकारों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने सौंदर्यीकरण के यह कार्य कृष्णा सर्किट के अंतर्गत करने की भी मांग की है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने सांसद द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का निरीक्षण करते हुए कहा कि श्रीनाथजी, मीरा नगरी और महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्थल आमजन की आस्था के केंद्र हैं. सरकार प्रयास करेगी कि यह समग्र रूप से विकसित हों ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.