जयपुर. कोरोना का कहर एविएशन सेक्टर पर भी लगातार बना हुआ है. त्योहारी सीजन के बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार बिल्कुल नहीं बढ़ा है, क्योंकि साल 2019 के मुकाबले महज 35 फीसदी ही यात्री भार इस बार दिवाली पर देखने को मिला है.
बता दें कि सोमवार को सर्वाधिक 6,508 यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की और 31 फ्लाइटों का आगमन हुआ. साथ ही 31 फ्लाइटों का ही जयपुर एयरपोर्ट से डिपार्चर हुआ. यह यात्री भार 16 नवंबर को सबसे अधिक रहा. कोविड काल में अब तक का यह सबसे ज्यादा यात्री भार है. इससे पहले 12 नवंबर को 64 फ्लाइटें और 6,233 यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ था. 13 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट से 54 फ्लाइटें संचालित हुई थीं, जिनमें 5,694 यात्रियों का आवागमन हुआ था.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: जयपुर एयरपोर्ट की नालियों में मिला 15 करोड़ से अधिक का सोना
वहीं 14 नवंबर की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से 5,287 यात्रियों का आवागमन हुआ. 15 नवंबर की बात की जाए तो एयरपोर्ट से 54 फ्लाइटें संचालित हुईं, जिनमें से 4,851 यात्रियों का आवागमन हुआ. पिछले साल दिवाली पर औसतन जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 110 से अधिक फ्लाइटें संचालित हो रही थीं और पिछले साल रोजाना 16,000 यात्रियों का आवागमन भी हुआ था. लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट से महज 54 फीसदी भी संचालित नहीं हो पाई और यात्री भार पिछले साल के मुकाबले दिवाली पर केवल 35 दिन ही रहा. ऐसे में एविएशन सेक्टर को लेकर अभी भी उम्मीद की किरण नहीं जागी है.
जयपुर एयरपोर्ट से एक फ्लाइट बंद तो 1 हुई शुरू...
जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट ने कोलकाता की फ्लाइट SG - 276/279 बंद कर दिया है. यह फ्लाइट कोलकाता से सुबह 7:15 बजे जयपुर पहुंची थी और जयपुर से शाम 7:20 बजे कोलकाता जाती थी. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट बंद हो गई है. लेकिन चेन्नई के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि स्पाइसजेट के द्वारा चेन्नई के लिए नई फ्लाइट शुरू हुई है. बता दें कि स्पाइसजेट ने फ्लाइट संख्या SG - 754/755 शुरू की है. यह फ्लाइट चेन्नई से सुबह 8:30 बजे जयपुर आएगी और जयपुर से शाम 7:30 बजे चेन्नई के लिए रवाना होगी.