जयपुर. ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में शुक्रवार को भारत के खाते में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल आए. जयपुर के दिव्यांश पवार और अपूर्वी चंदेला ने मिक्स डबल्स फाइनल में यह गोल्ड मेडल जीता. वहीं, दूसरी ओर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के शूटर मानवादित्य ने जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.
बता दें कि वर्ल्ड कप शूटिंग फाइनल में शुक्रवार को जयपुर के दो शूटर्स ने गोल्ड मेडल हासिल किए. जयपुर के दिव्यांश पवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स डबल्स टीम इवेंट में क्रोएशिय शूटर के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं इस इवेंट में अपूर्वी चंदेला ने चाइना के शूटर के साथ मिलकर सिल्वर मेडल हासिल किया. वह इस टूर्नामेंट में गुरुवार को दिव्यांश ने 10 मीटर एयर राइफल के एकल मुकाबले में भी गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया था.
पढ़ें- जयपुर: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन, भारत के खाते में तीन स्वर्ण पदक
मानवादित्य सिंह राठौड़ ने जीती जूनियर नेशनल चैंपियनशिप
दिल्ली में आयोजित हो रही 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के शॉट गन इवेंट में प्रदेश के निशानेबाज मानवादित्य सिंह राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. मानवादित्य ने प्रतियोगिता की जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं विवान कपूर ने कांस्य पदक जीता. इसके अलावा टूर्नामेंट में राजस्थान की सीनियर टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल हासिल किया.