जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिव्यांग छात्र छात्राओं के कल्याण के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया है जिससे विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाया जा सके. शुक्रवार को राज्यपाल से राजभवन (divyang met governor in rajbhavan) में मूक व अन्य दिव्यांग छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल (Divyang students met kalraj mishra) ने मुलाकात की.
इस दौरान राज्यपाल ने ऐसे बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने और स्वावलंबन के लिए तकनीकी शिक्षा से जुड़े अधिक अवसर प्रदान करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मूक बधिर बच्चों को यदि समुचित सुविधाएं समय पर मिल जाती हैं तो वह सामान्य से अधिक सफल होकर दिखा सकते हैं.
दिव्यांग बच्चों ने अभिव्यक्ति वेलफेयर सोसाइटी (Abhivyakti Welfare Society News) अध्यक्ष संगीता गौड़ के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से राजधानी जयपुर में आवासीय व्यवसायिक केंद्र स्थापित कराने की मांग की. साथ ही पॉलीटेक्निक पढ़ाई से जुड़ी सुविधाओं के विकास और मुख बधिर व अन्य दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों की व्यवस्था किए जाने से जुड़ा मांग पत्र भी दिया. राज्यपाल ने मांग पत्र पर समुचित कार्रवाई करने और इसके लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने के बात भी कही.
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र को अभिव्यक्ति संस्था की ओर से बनाया गया पोट्रेट भी भेंट किया गया. वही राज्यपाल ने दिव्यांग बच्चों के सृजनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.