जयपुर. जयपुर डिस्ट्रिक्ट ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत शनिवार से हो गई है, जिसमें करीब 500 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप का हिस्सा बनेंगे.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शनिवार से जयपुर डिस्ट्रिक्ट ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है. इस चैंपियनशिप में करीब पांच सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जयपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज दासोत ने बताया कि 7 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग और उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
पढ़ें: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने के लिए रिटायरमेंट के बाद हेलीकॉप्टर से घर पहुंचा ये टीचर
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीवी सिंधु ने बैडमिंटन जगत में एक नए आयाम पेश किए हैं. इसके बाद खिलाड़ियों में खासकर महिला वर्ग में बैडमिंटन का क्रेज लगातार बढ़ा है और इस बार पिछली बार के मुकाबले अधिक है. महिला खिलाड़ी भाग ले रही है. प्रतियोगिता में आज से क्वालीफाई मुकाबले खेले जा रहे हैं.
इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगे.