जयपुर. वर्तमान में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकार संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास कर रही है. शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के आदेश पर कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मरीजों को आवश्यक बेड्स उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय दल का गठन करने का निर्देश दिया था.
जयपुर जिले में कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा के निर्देश पर मरीजों को बेड उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह को इस जिला स्तरीय दल का अध्यक्ष बनाया गया है. इन्दिरा गुप्ता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम और राजेश डोंगीवाल, उप निदेशक, महिला अधिकारिकता विभाग कलक्ट्रेट को इसका सदस्य बनाया गया है.
राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त बेड्स (ऑक्सीजन सपोर्टेड, आईसीयू वेन्टिलेटर युक्त) की Occupancy की रियल टाइम सूचना चिकित्सा संस्थानवार प्रतिदिन समीक्षा कर उपलब्ध एव रिक्त कोविड बेड्स की रियल टाइम सूचना अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करेंगे. उपलब्ध एवं रिक्त कोविड बेड्स की रियल टाइम सूचना सीएम हेल्पलाइन 181 एवं जिला स्तरीय वार रूम एवं http://health.rajasthan.gov.in/RTPCR पर प्रतिदिन प्रातः 10.00 बजे एवं शाम 5.00 बजे भेजना सुनिश्चित करेगा.
पढ़ें- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति को लेकर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से की बात
राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर कोविड मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे तथा अन्य ऐसे भवन जिनका उपयोग कोविड उपचार के लिए कोविड केयर सेन्टर के रूप में किया जा सकता है, को चिन्हित कर उन्हें कोविड केयर सेन्टर के रूप में संचालन करने की आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
दल द्वारा इस तथ्य की भी समीक्षा की जाएगी कि डेडिकेटेड अस्पतालों में अन्य समीपवर्ती जिलों से कोविड उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं / बेड उपलब्ध होने के बावजूद भी अनावश्यक रूप से रैफरल / बिना रैफरल तो नहीं आ रहे हैं. यदि ऐसी स्थिति मिले तो दल संबंधित जिले के दल से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाएगा.
दल द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार यथासंभव जयपुर जिले में ही करवाना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन मरीज की स्थिति के आधार पर मरीज को हायर सेन्टर के लिए रेफर कराए जाने की कार्रवाई की जा सकती है.
दल कोविड मरीज / उसके परिजन द्वारा बेड्स की मांग किए जाने पर मरीज की मेडिकल स्थिति के अनुरूप राजकीय व निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध रिक्त कोविड बेडस की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा उनकी सहमति पर बेड रिक्त होने की स्थिति में राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराये जाने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. कई बार बिना लक्षणों वाले (Asymptomtic) व (Mild Symptomatic) मरीजों व उनके परिजनों द्वारा डेडीकेटेड कोविड हॉस्पीटल में भर्ती किए जाने की मांग की जाती है. अतः गठित दल ऐसे मरीजों को उनकी मेडिकल स्थिति के अनुरूप उन्हें कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. दल द्वारा जिले में बेड्स या एम्बुलेंस की उपलब्धता के संबंध में प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन संकलन कर उनका 24 घंटे में निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.