ETV Bharat / city

जयपुरः जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक आयोजित, किसानों को उन्नत बीज की उपलब्ध कराने के निर्देश - कृषि अनुसंधान अधिकारी विनोद कुमार

जयपुर में शुक्रवार को जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मनरेगा में जलग्रहण विकास और भू-सरंक्षण विभाग द्वारा निर्मित फार्म पौंड में प्लास्टिक शीट की अच्छी गुणवत्ता और मिट्टी को फार्मपौंड से दूर डलवाने के निर्देश दिए.

जयपुर जिला कृषि समिति बैठक, Jaipur District Agricultural Committee Meeting
जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक आयोजित
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर सहित 25 सदस्यों ने भाग लिया. जयपुर, जिला वित्तीय वर्ष 2019-20 में कृषि विभाग की योजनाओं की वित्तीय प्रगति में पूरे राज्य में प्रथम आया है. इस पर अध्यक्ष और समस्त सदस्यों ने सदस्य सचिव बी. आर. कडवा, उपनिदेशक कृषि, (विस्तार) जिला परिषद और उनकी टीम को बधाई दी.

कृषि अनुसंधान अधिकारी विनोद कुमार द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से नेशनल मिशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (एनएमएसए) में चयनित कलस्टर और अन्य कृषि विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही एनएमएसए-वर्षा आधारित क्षेत्र विकास में चयनित कलस्टर-दुर्जनियावास, उपजिला झोटवाडा का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. बीआर कडवा ने बताया कि बैठक में 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में कृषि विकास के विभिन्न कार्यक्रमो एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मनरेगा में जलग्रहण विकास और भू-सरंक्षण विभाग द्वारा निर्मित फार्म पौंड में प्लास्टिक शीट की अच्छी गुणवत्ता और मिट्टी को फार्मपौंड से दूर डलवाने के निर्देश दिए. साथ ही वर्मी कम्पोस्ट इकाई निर्माण में कृषि विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा के अन्तर्गत विशेषतः अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी के किसानों का चयन कर सूची भेजने को कहा. वर्ष 2020-21 में जिला जयपुर के अंन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई.

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम द्वारा संबंधित वर्ग के किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार और पात्र किसानों को विकास अधिकारी के माध्यम से सहायता दिलवाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने विभागीय फसल प्रदर्शनों और बीज मिनिकिट के आयोजन के लिए समय पर किसानों को उन्नत किस्मों के बीजों की उपलब्ध कराने को कहा और इसके लिए कृषि आयुक्तालय और बीज आपूर्तिकर्ता संस्थाओं में समन्वयन करते हुए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता बताई. अधिक संख्या में फसल पद्धति आधारित किसान प्रशिक्षणों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए. बैठक में कचरा प्रबंधन की उत्तम तकनीक 'वेस्ट-डीकम्पोजर' के प्रदर्शन आयोजन कराने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.

जयपुर. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतहर आमिर सहित 25 सदस्यों ने भाग लिया. जयपुर, जिला वित्तीय वर्ष 2019-20 में कृषि विभाग की योजनाओं की वित्तीय प्रगति में पूरे राज्य में प्रथम आया है. इस पर अध्यक्ष और समस्त सदस्यों ने सदस्य सचिव बी. आर. कडवा, उपनिदेशक कृषि, (विस्तार) जिला परिषद और उनकी टीम को बधाई दी.

कृषि अनुसंधान अधिकारी विनोद कुमार द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से नेशनल मिशन फोर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर (एनएमएसए) में चयनित कलस्टर और अन्य कृषि विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई. साथ ही एनएमएसए-वर्षा आधारित क्षेत्र विकास में चयनित कलस्टर-दुर्जनियावास, उपजिला झोटवाडा का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. बीआर कडवा ने बताया कि बैठक में 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 में कृषि विकास के विभिन्न कार्यक्रमो एवं गतिविधियों की जानकारी दी गई.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि मनरेगा में जलग्रहण विकास और भू-सरंक्षण विभाग द्वारा निर्मित फार्म पौंड में प्लास्टिक शीट की अच्छी गुणवत्ता और मिट्टी को फार्मपौंड से दूर डलवाने के निर्देश दिए. साथ ही वर्मी कम्पोस्ट इकाई निर्माण में कृषि विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा के अन्तर्गत विशेषतः अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी के किसानों का चयन कर सूची भेजने को कहा. वर्ष 2020-21 में जिला जयपुर के अंन्तर्गत क्रियान्वित की जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर भी विस्तृत चर्चा की गई.

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने शुरू की Online कोचिंग सुविधा, पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा

अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम द्वारा संबंधित वर्ग के किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार और पात्र किसानों को विकास अधिकारी के माध्यम से सहायता दिलवाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने विभागीय फसल प्रदर्शनों और बीज मिनिकिट के आयोजन के लिए समय पर किसानों को उन्नत किस्मों के बीजों की उपलब्ध कराने को कहा और इसके लिए कृषि आयुक्तालय और बीज आपूर्तिकर्ता संस्थाओं में समन्वयन करते हुए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता बताई. अधिक संख्या में फसल पद्धति आधारित किसान प्रशिक्षणों का आयोजन करने के भी निर्देश दिए. बैठक में कचरा प्रबंधन की उत्तम तकनीक 'वेस्ट-डीकम्पोजर' के प्रदर्शन आयोजन कराने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.