जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस का डर लगातार लोगों में बढ़ता जा रहा है. सरकार और जिला प्रशासन की ओर से उसे रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जयपुर जिला कलेक्टर ने बुधवार को एक आदेश जारी किया था. कलेक्ट्रेट में गुरुवार को कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. कलेक्टर के आदेश के अनुसार गेट नंबर 1 और दो पर ना तो सिविल डिफेंस का कोई वालंटियर नजर आया और ना ही उनके पास सैनिटाइजर.
जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम ने बुधवार को एक आदेश जारी किया था. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बिना किसी वजह के आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाई थी और कलेक्ट्रेट के दो गेट बंद करना था, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. गेट नंबर एक कलेक्ट्रेट में आने के लिए और गेट नम्बर दो जाने के लिये निर्धारित किया गया था. आदेश में कहा गया था कि दोनों ही गेट पर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर तैनात रहेंगे. साथ ही कर्मचारियों और प्रवेश करने वाले लोगों के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.
ईटीवी भारत ने गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया. जहां सुबह 9:30 बजे तक गेट नंबर 1 पर न तो सिविल डिफेंस का कोई वॉलिंटियर नजर आया और न ही कहीं सैनिटाइजर रखा हुआ था. हालांकि कलेक्ट्रेट के गेट नंबर 3 और 4 को बंद रख कर दिया गया था. गेट नंबर एक से कर्मचारी और जनता अपने काम के लिए कलेक्ट्रेट में आ रही थी. गेट 2 निकासी के लिए तय किया गया था.
पढ़ें- Corona effect: कोटा सेंट्रल जेल की 263 कैदी होंगे दूसरी जेलों में शिफ्ट
कलेक्टर के आदेश के बाद भी सिविल डिफेंस का दोनों गेटों पर तैनात नहीं होना और सेनिटाइजर की व्यवस्था नहीं करना उनके आदेशों का सीधा-सीधा उल्लंघन था. कलेक्ट्रेट परिसर में काफी देर बाद वॉलिंटियर दिखे और दोपहर बाद उनके हाथों में सैनिटाइजर नजर आया. सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले कर्मचारियों और अपने काम के लिए आने वाली लोगों की संख्या में भी कमी हुई है.