जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में प्रदेश में एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य खेलों के आयोजन की बात कही थी. जिसे लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने तैयारियां भी शुरू कर दी है और 3 जनवरी से 6 जनवरी तक बड़े स्तर पर राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन खेल शुरू होने से पहले ही सरकार और RCA आमने-सामने होते नजर आ रहे हैं.
राज्य खेलों का आयोजन 3 जनवरी से राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर होना है, जिसे लेकर तैयारियां भी चल रही है. वहीं, 3 जनवरी से सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान और आंध्रा के बीच रणजी मैच भी होना है. ऐसे में दोनों आयोजनों के एक ही दिन शुरू होने पर परेशानी खड़ी हो गई है.
पढ़ें- देखें, देश के अलग-अलग हिस्सों से कैसा दिखा सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा
दरअसल, राज्य खेलों के आयोजन के मौके पर क्रिकेट स्टेडियम पर कार्यक्रम का आयोजन होना है और कुछ समय पहले खेल मंत्री अशोक चांदना ने स्टेडियम का दौरा भी किया था और अधिकारियों को आयोजन को लेकर निर्देश भी दिए थे. लेकिन 3 जनवरी को रणजी मैच प्रस्तावित होने के चलते अब सरकार और RCA आमने-सामने हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि मामले को लेकर RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना के बीच चर्चा भी हुई. लेकिन अभी तक राज्य खेलों के आयोजन को लेकर बीच का रास्ता नहीं निकल पाया है.