जयपुर. केंद्र सरकार ने अपना बजट-2020 पेश कर दिया है. बजट को लेकर युवा नाराज नजर आए. युवाओं ने कहा कि बजट में रोजगार को लेकर कोई बात नहीं की गयी है. युवाओं ने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत रोजगार की है लेकिन रोजगार को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है.
बजट में जहां दो यूनिवर्सिटी नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी, नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी खोली जा रही है लेकिन युवाओं ने कहा कि जो यूनिवर्सिटी कार्य कर रही है उनमें सुधार किया जाए. शिक्षकों की भर्ती की जाए. युवाओं ने कहा कि 150 संस्थान में डिग्री डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे जो सराहनीय है.
इसके साथ ही युवाओं ने कहा कि सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें शहरी निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटरशिप देगी ताकि इंटर्न भी सीख सके और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सकेगी. हालांकि स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जा रहा है, जो रोजगार की दिशा में आगे बढ़ेगा.
पढ़ें- बजट 2020-21 पर जानकारों की राय...टैक्स स्लैब में दी गई छूट सभी के लिए फायदेमंद
युवाओं ने इस बजट को फ्लॉप बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है. युवाओं ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट को अनिवार्य विषय के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. इसी के साथ कोचिंग सेंटर्स पर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को सुविधाएं देनी चाहिए थी जो नहीं दी गयी. युवाओं ने टैक्स स्लैब का स्वागत किया है. युवाओं ने कहा कि नौकरी पेशा लोगों को टैक्स स्लैब से राहत मिलेगी.