ETV Bharat / city

Ashok Chandana Tweet Bomb: खेल मंत्री अशोक चांदना ने आखिर क्यों की पद से मुक्त करने की पेशकश...ये हो सकते हैं कारण - etv bharat Rajasthan news

खेलमंत्री की ओर से ट्वीट कर इस्तीफे (ashok chandna resignation offers) की पेशकश करने के मामले के बाद से कांग्रेस की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है. इस प्रकार के ट्वीट के पीछे क्या कारण हो सकते हैं इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Rajasthan politics after chandana tweet
चांदना के ट्वीट की वजह क्या
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:35 PM IST

Updated : May 27, 2022, 9:07 PM IST

जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सेक्रेट्री कुलदीप रांका को लेकर किए गए ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इस ट्वीट में खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री से जलालत भरा मंत्री पद वापस लेने की बात कही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बयान जारी किया है. आखिर खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से पदमुक्त करने को लेकर (ashok chandna resignation offers) किए गए इस ट्वीट के पीछे आखिर क्या कारण है इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि खेल कोटे से जुड़ी भर्तियां और खेल मंत्री की ओर से दिए गए प्रस्तावों को न माना जाना ही इस ट्वीट का प्रमुख कारण रहा है.

करीब 3 दिन पहले खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेल विभाग की बैठक ली थी जिसमें खेलों से जुड़े कुछ प्रस्ताव तैयार किए थे. इनमें से 2% खेल कोटे से भर्ती का मामला प्रमुख था. इसके अलावा अन्य खेलों को इस खेल कोटे में जोड़ने की बात भी कही जा रही थी और काफी समय से खेल मंत्री प्रयास भी कर रहे थे कि उनकी ओर से दिए गए इन प्रस्तावों के अलावा कुछ अन्य प्रस्ताव भी जोड़े जाएं. खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से किए गए ट्वीट से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी एक ट्वीट खेलों से जुड़ा किया गया था जिसमें खेल कोटे में रिक्त पड़े पदों को भरने की बात कही गई थी और नए प्रावधानों को मंजूरी दी गई.

Rajasthan politics after chandana tweet
चांदना का ट्वीट

पढ़ें. Chandna Offers Resignation : नौकरशाही से नाराज चांदना ने की इस्तीफे की पेशकश, ट्वीट कर बोले- मुख्यमंत्री जी जलालत भरे पद से मुक्त करें

ऐसे में माना जा रहा है कि खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से जिन प्रस्तावों को अमल में नहीं लाया गया उससे आहत होकर कुछ समय बाद ही चांदना ने ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश कर दी. मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री पर आरोप लगाए. माना यह भी जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के टेंडर पर भी पिछले कुछ समय से घमासान चल रहा है. बताया जा रहा है कि खेल परिषद में पावर को लेकर भी अध्यक्ष और मंत्री के बीच कुछ अनबन है जब भी अध्यक्ष की ओर से कोई बैठक खेल विभाग की ली जाती तो मंत्री मौजूद नहीं होते थे और जब मंत्री की ओर से कोई बैठक खेल विभाग में ली जाती थी तो चेयरमैन उस बैठक से नदारद रहती थीं.

पढ़ें. CM Gehlot On Ashok Chandna: सीएम गहलोत बोले- अशोक चांदना की बात को गंभीरता से न लें , दबाव में काम कर रहा है इसलिए दे रहा है ऐसे बयान

29 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं और लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे जिसे लेकर खेल मंत्री और अध्यक्ष की ओर से अलग-अलग बैठक आयोजित की गई. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जो करोड़ों रुपए के टेंडर जारी हुए हैं. उनमें से कुछ टेंडर निरस्त भी कर दिए गए थे जिसके बाद खेल परिषद की चेयरमैन और खेल मंत्री के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. वहीं मामले के बाद खेल परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर भी अवकाश पर चले गए हैं.

जयपुर. खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सेक्रेट्री कुलदीप रांका को लेकर किए गए ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इस ट्वीट में खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुख्यमंत्री से जलालत भरा मंत्री पद वापस लेने की बात कही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बयान जारी किया है. आखिर खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से पदमुक्त करने को लेकर (ashok chandna resignation offers) किए गए इस ट्वीट के पीछे आखिर क्या कारण है इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि खेल कोटे से जुड़ी भर्तियां और खेल मंत्री की ओर से दिए गए प्रस्तावों को न माना जाना ही इस ट्वीट का प्रमुख कारण रहा है.

करीब 3 दिन पहले खेल मंत्री अशोक चांदना ने खेल विभाग की बैठक ली थी जिसमें खेलों से जुड़े कुछ प्रस्ताव तैयार किए थे. इनमें से 2% खेल कोटे से भर्ती का मामला प्रमुख था. इसके अलावा अन्य खेलों को इस खेल कोटे में जोड़ने की बात भी कही जा रही थी और काफी समय से खेल मंत्री प्रयास भी कर रहे थे कि उनकी ओर से दिए गए इन प्रस्तावों के अलावा कुछ अन्य प्रस्ताव भी जोड़े जाएं. खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से किए गए ट्वीट से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भी एक ट्वीट खेलों से जुड़ा किया गया था जिसमें खेल कोटे में रिक्त पड़े पदों को भरने की बात कही गई थी और नए प्रावधानों को मंजूरी दी गई.

Rajasthan politics after chandana tweet
चांदना का ट्वीट

पढ़ें. Chandna Offers Resignation : नौकरशाही से नाराज चांदना ने की इस्तीफे की पेशकश, ट्वीट कर बोले- मुख्यमंत्री जी जलालत भरे पद से मुक्त करें

ऐसे में माना जा रहा है कि खेल मंत्री अशोक चांदना की ओर से जिन प्रस्तावों को अमल में नहीं लाया गया उससे आहत होकर कुछ समय बाद ही चांदना ने ट्वीट के जरिए इस्तीफे की पेशकश कर दी. मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री पर आरोप लगाए. माना यह भी जा रहा है कि प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों के टेंडर पर भी पिछले कुछ समय से घमासान चल रहा है. बताया जा रहा है कि खेल परिषद में पावर को लेकर भी अध्यक्ष और मंत्री के बीच कुछ अनबन है जब भी अध्यक्ष की ओर से कोई बैठक खेल विभाग की ली जाती तो मंत्री मौजूद नहीं होते थे और जब मंत्री की ओर से कोई बैठक खेल विभाग में ली जाती थी तो चेयरमैन उस बैठक से नदारद रहती थीं.

पढ़ें. CM Gehlot On Ashok Chandna: सीएम गहलोत बोले- अशोक चांदना की बात को गंभीरता से न लें , दबाव में काम कर रहा है इसलिए दे रहा है ऐसे बयान

29 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्टेडियम में विभिन्न योजनाओं और लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे जिसे लेकर खेल मंत्री और अध्यक्ष की ओर से अलग-अलग बैठक आयोजित की गई. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जो करोड़ों रुपए के टेंडर जारी हुए हैं. उनमें से कुछ टेंडर निरस्त भी कर दिए गए थे जिसके बाद खेल परिषद की चेयरमैन और खेल मंत्री के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है. वहीं मामले के बाद खेल परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर भी अवकाश पर चले गए हैं.

Last Updated : May 27, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.