ETV Bharat / city

विधानसभा में पुलिस और कारागार की मांगों पर आज होगी चर्चा, ओलावृष्टि का मामला भी गूंजेगा - Demand for police and jail in the assembly

विधानसभा में शुक्रवार को पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. वहीं, हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मामले को लेकर सदन में हंगामे के आसार है.

विधानसभा में पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा आज, Demand for police and jail in the assembly
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:02 AM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में को पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. वहीं, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मामले में भी हंगामे के आसार हैं.

विधानसभा में पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा आज,

उससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें 17 प्रश्न तारांकित और 29 प्रश्न अतारांकित है. इनमें कृषि, खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामला, महिला एवं बाल विकास, युवा मामले और खेल के साथ ही श्रम विभाग सहित कई विभागों के सवाल लगाए गए हैं.

पढ़ें- अलवरः अन्नदाता के अरमानों पर कुदरत का सफेदी तूफान...ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट

सदन में प्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के संबंध में आधे घंटे की विशेष चर्चा भी होगी. सदन में विधायक भरत सिंह और जाहिदा खान ने भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. भरत सिंह कालीसिंध नदी में खनन से जुड़ा मामला उठाएंगे और जाहिदा खान कामां के ग्राम मुरार में कथित रूप से वन भूमि के बेचान से उत्पन्न स्थिति की तरफ वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.

सदन में शुक्रवार को राजस्थान न्यायालय फीस और वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक 2020 भी रखा जाएगा. वहीं, प्राक्कलन समिति (क) और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके अलावा सदन के पटल पर CAG के 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में को पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. वहीं, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मामले में भी हंगामे के आसार हैं.

विधानसभा में पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा आज,

उससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें 17 प्रश्न तारांकित और 29 प्रश्न अतारांकित है. इनमें कृषि, खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामला, महिला एवं बाल विकास, युवा मामले और खेल के साथ ही श्रम विभाग सहित कई विभागों के सवाल लगाए गए हैं.

पढ़ें- अलवरः अन्नदाता के अरमानों पर कुदरत का सफेदी तूफान...ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट

सदन में प्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के संबंध में आधे घंटे की विशेष चर्चा भी होगी. सदन में विधायक भरत सिंह और जाहिदा खान ने भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. भरत सिंह कालीसिंध नदी में खनन से जुड़ा मामला उठाएंगे और जाहिदा खान कामां के ग्राम मुरार में कथित रूप से वन भूमि के बेचान से उत्पन्न स्थिति की तरफ वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.

सदन में शुक्रवार को राजस्थान न्यायालय फीस और वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक 2020 भी रखा जाएगा. वहीं, प्राक्कलन समिति (क) और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके अलावा सदन के पटल पर CAG के 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.