ETV Bharat / city

Water Supply From Bisalpur Dam : शून्यकाल में उठा बीसलपुर डैम और नहरी जल से जुड़ा यह मामला... - राजस्थान विधानसभा में बीसलपुर डैम से जुड़े मुद्दे पर हुई चर्चा

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को (Rajasthan Assembly Session) बीसलपुर डैम के ओवरफ्लो पानी का उपयोग मालपुरा क्षेत्र को किए जाने और हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र में नहरी जल वितरण सहित कई मामले उठे.

Rajasthan Assembly
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 4:50 PM IST

जयपुर. शून्यकाल में माकपा विधायक बलवान पूनिया ने स्थगन के जरिए उनके क्षेत्र हनुमानगढ़ और नोहर विधानसभा क्षेत्र में नहरी जल के वितरण में आ रही समस्या की बात रखी. पूनिया ने कहा कि हरियाणा पंजाब और राजस्थान को उनके हिस्से का पानी नहीं दे रहा, जिससे सबसे ज्यादा समस्या उनके विधानसभा क्षेत्र में आ रही है. पूनिया ने कहा कि भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में राजस्थान को अपने हक की मांग उठाकर (Canal Water Distribution in Rajasthan) किसानों को उसके हिस्से का पानी दिलवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब अपना रेगुलेशन बदल लेते हैं, जिसका नुकसान राजस्थान के नहरी क्षेत्रों के किसानों को होता है.

सदन में उठा बीसलपुर डैम ओवरफ्लो पानी का मामला : वहीं, भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने टोड़ी सागर बांध बीसलपुर के पानी से जुड़ा मामला उठाया. कन्हैया लाल ने कहा कि जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होता है, उसका पानी समुद्र में बह जाता है. पिछले 10 साल में 7 बार ऐसा हुआ है, लेकिन इसी पानी का उपयोग (Discussion on Bisalpur Dam in Rajasthan Assembly) यदि मालपुरा क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर हो जाए तो यहां किसानों को दो से तीन हजार करोड़ की उपज का लाभ हो सकेगा. लेकिन सरकार को इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा.

कन्हैया लाल चौधरी और बलवान पूनिया ने क्या कहा, सुनिए...

विधायक अविनाश गहलोत ने उठाई यह मांग : भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने अपने क्षेत्र में पिछले दिनों एक दंपती की दुर्घटना में हुई मौत का मामला उठाया और उसके दोषी ड्राइवर और उसे राहत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. गहलोत ने कहा की एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक ड्राइवर नशे में था लेकिन पुलिस ने जानबूझकर 8 घंटे तक उसका मेडिकल नहीं करवाया.

kanhaiya lal choudhary and balwan poonia
विधायक कन्हैया लाल चौधरी और बलवान पूनिया

पढ़ें : Lahoti in Rajasthan Assembly : बजट को बताया 'नाथी का बाड़ा'...कहा- गहलोत सरकार की स्थिति नगरपालिका के समान

वहीं, मृतक के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ जब 2 दिन तक थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया तो 33 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति के नुकसान का मामला दर्ज कर दिया गया. विधायक ने दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग की. शून्यकाल में भाजपा विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया व लक्ष्मण मीणा ने भी अपने अपने क्षेत्र से जुड़े मसले को उठाया. मीणा ने बस्सी क्षेत्र में पेयजल योजना में चल रही अनियमितता का मामला उठाया.

पढ़ें : वसुंधरा का IPhone लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक सिंघवी, कहा- पार्टी का निर्देश हुआ तो लैपटॉप और फ्लैट भी लौटा देंगे

जयपुर. शून्यकाल में माकपा विधायक बलवान पूनिया ने स्थगन के जरिए उनके क्षेत्र हनुमानगढ़ और नोहर विधानसभा क्षेत्र में नहरी जल के वितरण में आ रही समस्या की बात रखी. पूनिया ने कहा कि हरियाणा पंजाब और राजस्थान को उनके हिस्से का पानी नहीं दे रहा, जिससे सबसे ज्यादा समस्या उनके विधानसभा क्षेत्र में आ रही है. पूनिया ने कहा कि भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में राजस्थान को अपने हक की मांग उठाकर (Canal Water Distribution in Rajasthan) किसानों को उसके हिस्से का पानी दिलवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब अपना रेगुलेशन बदल लेते हैं, जिसका नुकसान राजस्थान के नहरी क्षेत्रों के किसानों को होता है.

सदन में उठा बीसलपुर डैम ओवरफ्लो पानी का मामला : वहीं, भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने टोड़ी सागर बांध बीसलपुर के पानी से जुड़ा मामला उठाया. कन्हैया लाल ने कहा कि जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो होता है, उसका पानी समुद्र में बह जाता है. पिछले 10 साल में 7 बार ऐसा हुआ है, लेकिन इसी पानी का उपयोग (Discussion on Bisalpur Dam in Rajasthan Assembly) यदि मालपुरा क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर हो जाए तो यहां किसानों को दो से तीन हजार करोड़ की उपज का लाभ हो सकेगा. लेकिन सरकार को इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा.

कन्हैया लाल चौधरी और बलवान पूनिया ने क्या कहा, सुनिए...

विधायक अविनाश गहलोत ने उठाई यह मांग : भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने अपने क्षेत्र में पिछले दिनों एक दंपती की दुर्घटना में हुई मौत का मामला उठाया और उसके दोषी ड्राइवर और उसे राहत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. गहलोत ने कहा की एक्सीडेंट करने वाला वाहन चालक ड्राइवर नशे में था लेकिन पुलिस ने जानबूझकर 8 घंटे तक उसका मेडिकल नहीं करवाया.

kanhaiya lal choudhary and balwan poonia
विधायक कन्हैया लाल चौधरी और बलवान पूनिया

पढ़ें : Lahoti in Rajasthan Assembly : बजट को बताया 'नाथी का बाड़ा'...कहा- गहलोत सरकार की स्थिति नगरपालिका के समान

वहीं, मृतक के परिजनों ने अन्य लोगों के साथ जब 2 दिन तक थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन किया तो 33 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और सरकारी संपत्ति के नुकसान का मामला दर्ज कर दिया गया. विधायक ने दर्ज किए गए मामले को खारिज करने की मांग की. शून्यकाल में भाजपा विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया व लक्ष्मण मीणा ने भी अपने अपने क्षेत्र से जुड़े मसले को उठाया. मीणा ने बस्सी क्षेत्र में पेयजल योजना में चल रही अनियमितता का मामला उठाया.

पढ़ें : वसुंधरा का IPhone लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक सिंघवी, कहा- पार्टी का निर्देश हुआ तो लैपटॉप और फ्लैट भी लौटा देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.