जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को राजस्थान अधिवक्ता कल्याण निधि संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2020 को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. वहीं, सदन में प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय की कार्यशैली को लेकर भी विचार होगा. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सदन में इसका प्रस्ताव करेंगे.
इससे पहले बुधवार को सदन की कार्रवाई सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें 21 सवाल तारांकित और 25 अतारांकित प्रश्न शामिल है. इनमें खेल और युवा मामले, चिकित्सा, श्रम, जनजाति क्षेत्रीय विकास, सहकारिता, महिला बाल विकास और सामाजिक न्याय के साथ ही अधिकारिता विभाग से जुड़े सवाल है.
पढ़ें- मैं भी पीड़ित हूं...अलग से एजेंसी बनाने पर दिक्कत आ सकती है- शांति धारीवाल
वहीं, सदन में विधायक ज्ञानचंद पारख और संयम लोढ़ा भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखेंगे. पारख पाली के शिवाजीनगर को पूर्ण स्वामित्व, श्रम विभाग से नगर परिषद पाली को दिए जाने के संबंध में ध्यानाकर्षण करेंगे. विधायक संयम लोढ़ा सिरोही में एक ही खसरे के समान प्रयोजनार्थ बार-बार रूपांतरण किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. सदन के पटल पर मंत्री शांति धारीवाल और डॉक्टर बीडी कल्ला वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.