जयपुर. डिस्कॉम में अपनी मनमर्जी चला रहे इंजिनियर्स पर अब जल्द ही गाज गिर सकती है. खासतौर पर आम जनता का फोन कॉल अटेंड नहीं करने वाले फील्ड में तैनात ऑन ड्यूटी अभियंताओं पर सख्ती होगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास कई शिकायतें पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जताई और ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में इसका जिक्र भी किया.
जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता ने सोमवार को एक आदेश जारी कर फील्ड में तैनात इंजीनियर्स को हिदायत दी है कि वह इस प्रकार की कार्यशैली से बचें. साथ ही चेताया कि यदि किसी परिस्थिति वश फोन कॉल अटेंड नहीं कर पा रहे हैं, तो फ्री होने के बाद कॉल आए नंबरों पर रिटर्न कॉल करें.
एमडी एके गुप्ता के अनुसार यदि कोई इंजीनियर ऐसा नहीं करता है तो वह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा और उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका जिक्र किया था. जिसके बाद डिस्कॉम अधिकारी भी हरकत में आए और लापरवाह अभियंताओं के खिलाफ आदेश निकालने पड़े.