जयपुर. बदहाल डिस्कॉम ने सरकारी विभागों पर बकाया चल रहे बिजली के बिल के भुगतान पर लेट पेमेंट सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट (Discoms gave big discount) दी है. इस छूट का लाभ 31 मार्च तक सरकारी विभाग उठा सकते हैं. डिस्कॉम चेयरमैन भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई डिस्कॉम कोऑर्डिनेशन फोरम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि सरकारी विभागों की बकाया बिजली के बिल की राशि के भुगतान पर लेट पेमेंट सरचार्ज को जमा कराने पर छूट दी जाएगी. जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक अजीत सक्सेना ने बताया कि सरकारी विभागों पर लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान बकाया चल रहा है. ऐसे में छूट का यह निर्णय इस दिशा में काफी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें. निम्बाहेड़ा स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला
सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में सरकारी विभागों पर डिस्कॉम के बिजली के बिल का लगभग 2300 करोड रुपए बकाया चल रहा है. सरकारी विभागों की ओर से यह बकाया राशि जमा करवाने पर डिस्कॉम की ओर से लेट पेमेंट सरचार्ज के रूप में करीब 444 करोड़ रुपए की छूट दी जाएगी.