ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने स्वीकारा यह बड़ा कड़वा सच, निकाय जैसे छोटे चुनाव में अनुशासन की अपेक्षा नहीं की जा सकती : पूनिया - जयपुर न्यूज

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मान लिया है की इस छोटे चुनाव में किसी भी दल में कार्यकर्ताओं से अनुशासन और वफादारी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. वहीं पार्षदों की बाड़ेबंदी के मामले में भी पूनिया ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

satish poonia news, satish poonia statement, jaipur news, local elections 2019
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:40 PM IST

जयपुर. निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित शुरू हो गई है. कहीं बाडेबंदी हो रही है, तो कहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे के विजेता पार्षदों पर डोरे डाल रहे हैं.

सतीश पूनिया ने स्वीकारा यह बड़ा कड़वा सच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मान लिया है की इस छोटे चुनाव में किसी भी दल में कार्यकर्ताओं से अनुशासन और वफादारी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. वहीं पार्षदों की बाड़ेबंदी के मामले में भी पूनिया ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में 'हॉकर' बना पार्षद, कहा- लोगों के घर जाकर करेंगे उनकी मदद

पार्षद चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस निकाय प्रमुख और बोर्ड बनाने में जुटी है, लेकिन इस बीच अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक कड़वा सच स्वीकार किया है. उन्होंने यह मान लिया कि भाजपा के कुछ पार्षद कांग्रेस में जा सकते हैं क्योंकि इस छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ताओं से करना बेमानी होगा. पूनिया के अनुसार भाजपा से भी कई कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद संपर्क में मतलब बोर्ड और निकाय प्रमुख बनाने के लिए पार्षदों का दल बदल करना तय है.

छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद ना करने की बात तो पूनिया ने मानी ही, साथ ही यह भी मान लिया कि भाजपा ने निकायों के स्तर पर अपने विजयी पार्षदों को एक स्थान पर एकत्रित कर रखा है. हालांकि सतीश पूनिया इसे पार्षदों की बाड़ेबंदी नहीं मानते है. उनके अनुसार इस तरह के क्रियाकलाप अब सभी राजनीतिक दलों में होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल

इस दौरान जब पूनिया से बाड़ेबंदी के नाम पर पार्षदों पर होटलों में रुकने और इस पर होने वाले खर्चे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यह खर्चा वहन करने वाले नेता और पार्टी पदाधिकारियों की संख्या गिना डाली.

खैर, जो बात पूनिया ने कही वो सच्चाई के कितने करीब है, ये तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भांप लिया होगा. लेकिन जिस बेबाकी से अनुशासित पार्टी के मुखिया ने इस चुनाव में पार्टी की स्थिति सामने रखी है, उससे तय है कि निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए दोनों ही प्रमुख दल सियासी लाभ के लिए अनुशासन को दरकिनार सारी हदें पार कर सकते हैं.

जयपुर. निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित शुरू हो गई है. कहीं बाडेबंदी हो रही है, तो कहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे के विजेता पार्षदों पर डोरे डाल रहे हैं.

सतीश पूनिया ने स्वीकारा यह बड़ा कड़वा सच

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मान लिया है की इस छोटे चुनाव में किसी भी दल में कार्यकर्ताओं से अनुशासन और वफादारी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है. वहीं पार्षदों की बाड़ेबंदी के मामले में भी पूनिया ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.

यह भी पढ़ें- बीकानेर में 'हॉकर' बना पार्षद, कहा- लोगों के घर जाकर करेंगे उनकी मदद

पार्षद चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस निकाय प्रमुख और बोर्ड बनाने में जुटी है, लेकिन इस बीच अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक कड़वा सच स्वीकार किया है. उन्होंने यह मान लिया कि भाजपा के कुछ पार्षद कांग्रेस में जा सकते हैं क्योंकि इस छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ताओं से करना बेमानी होगा. पूनिया के अनुसार भाजपा से भी कई कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद संपर्क में मतलब बोर्ड और निकाय प्रमुख बनाने के लिए पार्षदों का दल बदल करना तय है.

छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद ना करने की बात तो पूनिया ने मानी ही, साथ ही यह भी मान लिया कि भाजपा ने निकायों के स्तर पर अपने विजयी पार्षदों को एक स्थान पर एकत्रित कर रखा है. हालांकि सतीश पूनिया इसे पार्षदों की बाड़ेबंदी नहीं मानते है. उनके अनुसार इस तरह के क्रियाकलाप अब सभी राजनीतिक दलों में होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल

इस दौरान जब पूनिया से बाड़ेबंदी के नाम पर पार्षदों पर होटलों में रुकने और इस पर होने वाले खर्चे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने यह खर्चा वहन करने वाले नेता और पार्टी पदाधिकारियों की संख्या गिना डाली.

खैर, जो बात पूनिया ने कही वो सच्चाई के कितने करीब है, ये तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भांप लिया होगा. लेकिन जिस बेबाकी से अनुशासित पार्टी के मुखिया ने इस चुनाव में पार्टी की स्थिति सामने रखी है, उससे तय है कि निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए दोनों ही प्रमुख दल सियासी लाभ के लिए अनुशासन को दरकिनार सारी हदें पार कर सकते हैं.

Intro:छोटे चुनाव है हमारे कुछ पार्षद कांग्रेस में जा सकते हैं तो कुछ कांग्रेस के भाजपा में भी आ सकते हैं -सतीश पूनिया

अनुशासित पार्टी भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वीकारा यह बड़ा कड़वा सच

निकाय जैसे छोटे चुनाव में अनुशासन की आपेक्षा नहीं की जा सकती- पूनिया

जयपुर (इंट्रो)
निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित शुरू हो गई है। कहीं बाडेबंदी हो रही है तो कहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे के विजेता पार्षदों पर डोरे डाल रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी मान लिया है की इस छोटे चुनाव में किसी भी दल में कार्यकर्ताओं से अनुशासन और वफादारी की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। वही पार्षदों की बाड़ेबंदी के मामले में भी पूनिया ने सवालों के बेबाकी से जवाब दिए।

(Vo1)
पार्षद चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस निकाय प्रमुख और बोर्ड बनाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित में जुटी है लेकिन इस बीच अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक कड़वा सच स्वीकार किया है। उन्होंने यह मान लिया भाजपा के कुछ पार्षद कांग्रेस में जा सकते हैं क्योंकि इस छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद किसी भी राजनीतिक दल में कार्यकर्ताओं से करना बेमानी होगा। पुनिया के अनुसार भाजपा से भी कई कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षद संपर्क में मतलब बोर्ड और निकाय प्रमुख बनाने के लिए पार्षदों का दल बदल करना तय है।

बाईट- सतीश पूनिया,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

(Vo2)
छोटे चुनाव में अनुशासन की उम्मीद ना करने की बात तो पूनिया ने मानी ही साथ ही यह भी मान लिया कि भाजपा ने निकायों के स्तर पर अपने विजयी पार्षदों को एक स्थान पर एकत्रित कर रखा है। हालांकि सतीश पूनिया इसे पार्षदों की बाड़ेबंदी नहीं मानते है। उनके अनुसार इस तरह के क्रियाकलाप अब सभी राजनीतिक दलों में होने लगे हैं। इस दौरान जब पुनिया से बाड़ेबंदी के नाम पर पार्षदों पर होटलों में रुकने और इस पर होने वाले खर्चे को लेकर सवाल किया तो उन्होंने यह खर्चा वहन करने वाले नेता में पार्टी पदाधिकारियों की संख्या गिना डाली।

बाईट- सतीश पूनिया,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

खैर जो बात पूनिया ने कही वो सच्चाई के कितने करीब है ये तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए भांप लिया होगा,लेकिन जिस बेबाकी से अनुशासित पार्टी के मुखिया ने इस चुनाव में पार्टी की स्थिति सामने रखी उससे तय है कि निकायों में बोर्ड और प्रमुख बनाने के लिए दोनों ही प्रमुख दल सियासी लाभ के लिए अनुशासन को दरकिनार सारी हदें पार कर सकते है।

(Edited vo pkg)


Body:(Edited vo pkg)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.