ETV Bharat / city

Special: जयपुर के रंग में नजर आईं यूनेस्को महानिदेशक, नमस्ते कर किया सभी का अभिवादन - राजस्थान न्यूज

यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले मंगलवार को जयपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने नमस्ते कर जयपुर वासियों का अभिवादन किया. इतना ही नहीं अजोले जयपुर के रंग में रंगती हुई नजर आई.

jaipur news, rajastha news, unsesco,  Director General of UNESCO
आखिर जयपुर के रंग में नजर आई यूनेस्को महानिदेशक
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 3:25 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 8:48 PM IST

जयपुर. पूरे दिन शहर में घूमने के बाद आखिर में यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले जयपुर के रंग में ही रंग गई. शायद यही वजह थी कि, शाम को अल्बर्ट हॉल पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऑन्ड्रे अजोले ने नमस्ते कर जयपुर वासियों का अभिवादन किया और आखिर में धन्यवाद के साथ अपना संबोधन खत्म किया.

बता दें, कि गुलाबी नगरी की संस्कृति और यहां की विरासत यहां आने वाले हर एक आगंतुक के दिल और मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ती है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक कुछ ही पल में जयपुर के हो जाते हैं. साथ ही यहां की संस्कृति के रंग में रंग जाते हैं. कुछ यही यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले के साथ हुआ.

आखिर जयपुर के रंग में नजर आई यूनेस्को महानिदेशक

पढ़ेंः जयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग

दरअसल, ऑन्ड्रे अजोले मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें रिसीव करने पहुंचे अधिकारियों से अजोले ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया. वहीं, अजोले जब लौटने लगी तो उन्होंने दोबारा अधिकारियों और मंत्रियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. यही नहीं ऑन्ड्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल पर सजे मंच पर अपने संबोधन की शुरुआत में सभी को नमस्ते किया और धन्यवाद बोलते हुए संबोधन को खत्म किया. बुधवार को पूरे दिन जयपुर के मॉन्यूमेंट में घूमने के दौरान भी जयपुर की यादों को अपने साथ ले जाने के लिए उन्होंने जल महल और हवा महल के सामने फोटो भी खिंचवाई.

जयपुर. पूरे दिन शहर में घूमने के बाद आखिर में यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले जयपुर के रंग में ही रंग गई. शायद यही वजह थी कि, शाम को अल्बर्ट हॉल पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऑन्ड्रे अजोले ने नमस्ते कर जयपुर वासियों का अभिवादन किया और आखिर में धन्यवाद के साथ अपना संबोधन खत्म किया.

बता दें, कि गुलाबी नगरी की संस्कृति और यहां की विरासत यहां आने वाले हर एक आगंतुक के दिल और मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ती है. यहां पहुंचने वाले पर्यटक कुछ ही पल में जयपुर के हो जाते हैं. साथ ही यहां की संस्कृति के रंग में रंग जाते हैं. कुछ यही यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले के साथ हुआ.

आखिर जयपुर के रंग में नजर आई यूनेस्को महानिदेशक

पढ़ेंः जयपुर को मिला विश्व विरासत का प्रमाण पत्र, अल्बर्ट हॉल पर दिखे राजस्थानी विरासत के रंग

दरअसल, ऑन्ड्रे अजोले मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें रिसीव करने पहुंचे अधिकारियों से अजोले ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया. वहीं, अजोले जब लौटने लगी तो उन्होंने दोबारा अधिकारियों और मंत्रियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. यही नहीं ऑन्ड्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल पर सजे मंच पर अपने संबोधन की शुरुआत में सभी को नमस्ते किया और धन्यवाद बोलते हुए संबोधन को खत्म किया. बुधवार को पूरे दिन जयपुर के मॉन्यूमेंट में घूमने के दौरान भी जयपुर की यादों को अपने साथ ले जाने के लिए उन्होंने जल महल और हवा महल के सामने फोटो भी खिंचवाई.

Intro:नोट - कृपया इस खबर से जुड़ा संबोधन लाइव यू फीड से कलेक्ट करें।

जयपुर - पूरे दिन शहर में घूमने के बाद आखिर में यूनेस्को महानिदेशक जयपुर के रंग में ही रंग गई। शायद यही वजह थी कि शाम को अल्बर्ट हॉल पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ऑन्ड्रे अजोले ने नमस्ते कर जयपुर वासियों का अभिवादन किया। और आखिर में धन्यवाद के साथ अपना संबोधन खत्म किया।


Body:गुलाबी नगरी की संस्कृति और यहां की विरासत यहां आने वाले हर एक आगंतुक के दिल और मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ती है। यहां पहुंचने वाले पर्यटक कुछ ही पल में जयपुर के हो जाते हैं। और यहां की संस्कृति के रंग में रंग जाते हैं। कुछ यही यूनेस्को महानिदेशक ऑन्ड्रे अजोले के साथ हुआ। जो कल जयपुर एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे अधिकारियों से हाथ मिलाकर अभिवादन कर रही थी। और आज यहां से लौटते समय उन्हीं अधिकारियों और मंत्रियों का हाथ जोड़कर अभिवादन करती दिखी। यही नहीं ऑन्ड्रे अजोले ने अल्बर्ट हॉल पर सजे मंच पर अपने संबोधन की शुरुआत में सभी को नमस्ते किया, और धन्यवाद बोलते हुए संबोधन खत्म किया।


Conclusion:आज पूरे दिन जयपुर के मॉन्यूमेंट में घूमने के दौरान भी जयपुर की यादों को अपने साथ ले जाने के लिए उन्होंने, जल महल और हवा महल के सामने फोटो भी खिंचवाई।
Last Updated : Feb 6, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.