ETV Bharat / city

हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान को लेकर जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जताई नाराजगी - जयपुर में कोरोनावायरस

जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में कोरोना के कारण उत्पन्न स्थितियों और लॉकडाउन की अवधि में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें. इस दौरान जनता को पेयजल से सम्बंधित किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए, कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत आने पर उसका जल्द निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान करे.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news.  water supply in Rajasthan, हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान, राजस्थान में लॉकडाउन, जयपुर में कोरोनावायरस, जयपुर निर्बाध पेयजल आपूर्ति
हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:56 AM IST

जयपुर. जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने सोमवार को शासन सचिवालय में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पूरे प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग को जारी रखे, साथ ही सभी जिलों से प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण के बारे में की गई कार्रवाई की नियमित रिपोर्ट भेजी जाए. साथ ही उन्होंने हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान को लेकर भी नाराजगी जताई है.

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी जिलों में कार्यरत कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करे और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिलों में जो प्रकरण भिजवाए जा रहे है, उनका भी निर्देशानुसार समाधान कर रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराए.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नए प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार करने और इसकी एजेंसी तय करने का कार्य इस प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो सके और जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे.

पढ़ेंः राहत की खबर: जयपुर में 244 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भेजा गया घर, प्रदेश भर में 584 डिस्चार्ज

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बकाया कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और समन्वय के भी निर्देश दिए है. इसके अलावा सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, कोरोना से उत्पन्न स्थितियों और गर्मिर्यों में गांव एवं शहरों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित जिला एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के कार्यों की अब तक की प्रगति, फर्मो से जुड़े प्रकरणों और अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई.

जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए-

यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड आपदा के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता हो वहां युक्तियुक्त मांग के आधार पर तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके लिए सभी जिलों को पर्याप्त बजट पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक वस्तुओं के रेट कॉन्ट्रेक्ट समय रहते अनुबंधित करने के बारे में भी निर्देश दिए है.

पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

जल आपूर्ति के लिए अच्छी नीति बनाने पर चर्चा-

बैठक में बहुमंजिला रिहायशी इमारतों को जल आपूर्ति के लिए अच्छी नीति बनाने के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गई. प्रमुख शासन सचिव ने हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने हैंडपम्प के जल की नियमित सैम्पलिंग करने और फेल होने वाले सैम्पल्स के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है.

बैठक में जलदाय विभाग के विशिष्ट शासन सचिव बीएल मीना, उप शासन सचिव राजेन्द्र शेखर मक्कड़, मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) सीएम चौहान, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) आरके मीना, मुख्य अभियंता (प्रशासन) संदीप शर्मा के अलावा विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने सोमवार को शासन सचिवालय में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पूरे प्रदेश में पेयजल आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग को जारी रखे, साथ ही सभी जिलों से प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण के बारे में की गई कार्रवाई की नियमित रिपोर्ट भेजी जाए. साथ ही उन्होंने हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान को लेकर भी नाराजगी जताई है.

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी जिलों में कार्यरत कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करे और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिलों में जो प्रकरण भिजवाए जा रहे है, उनका भी निर्देशानुसार समाधान कर रिपोर्ट से उच्चाधिकारियों को अवगत कराए.

बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि नए प्रोजेक्ट्स की डीपीआर तैयार करने और इसकी एजेंसी तय करने का कार्य इस प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो सके और जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे.

पढ़ेंः राहत की खबर: जयपुर में 244 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद भेजा गया घर, प्रदेश भर में 584 डिस्चार्ज

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बकाया कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग और समन्वय के भी निर्देश दिए है. इसके अलावा सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों, कोरोना से उत्पन्न स्थितियों और गर्मिर्यों में गांव एवं शहरों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित जिला एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के कार्यों की अब तक की प्रगति, फर्मो से जुड़े प्रकरणों और अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई.

जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए-

यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड आपदा के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की आवश्यकता हो वहां युक्तियुक्त मांग के आधार पर तत्काल जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. इसके लिए सभी जिलों को पर्याप्त बजट पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है. उन्होंने निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक वस्तुओं के रेट कॉन्ट्रेक्ट समय रहते अनुबंधित करने के बारे में भी निर्देश दिए है.

पढ़ेंः जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू

जल आपूर्ति के लिए अच्छी नीति बनाने पर चर्चा-

बैठक में बहुमंजिला रिहायशी इमारतों को जल आपूर्ति के लिए अच्छी नीति बनाने के मुद्दे पर भी विस्तृत चर्चा की गई. प्रमुख शासन सचिव ने हैण्ड पम्प रिपेयरिंग अभियान पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने हैंडपम्प के जल की नियमित सैम्पलिंग करने और फेल होने वाले सैम्पल्स के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है.

बैठक में जलदाय विभाग के विशिष्ट शासन सचिव बीएल मीना, उप शासन सचिव राजेन्द्र शेखर मक्कड़, मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) सीएम चौहान, मुख्य अभियंता (ग्रामीण) आरके मीना, मुख्य अभियंता (प्रशासन) संदीप शर्मा के अलावा विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.