जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन में आमजन के मन में कोई भी नेगेटिव विचार नहीं आए, इसको लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात एडीजी दिनेश एमएन ने एक वीडियो जारी किया है.
वीडियो के माध्यम से वे संदेश दे रहे हैं कि विपरीत परिस्थितियों में पॉजिटिव रहना चाहिए. उन्होंने अपने सालों तक जेल में रहने वाली बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जेल में रहकर वह पॉजिटिव रहे. कोरोना वायरस के संकट के चलते एडीजी दिनेश एमएन ने सभी को पॉजिटिव रहने के साथ ही घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घर में रहें और सुरक्षित रहें. अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलें, स्वयं और परिवार की भी सुरक्षा करें.
पढ़ें- अजमेर: लॉकडाउन के दौरान हो रही शराब की सप्लाई, पुलिस की मिलीभगत आई सामने
एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि सभी सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करें और कोरोना वायरस की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की भी पालना करें, ताकि कोरोना की जंग को जीता जा सके. बता दें एडीजी दिनेश एमएन को प्रदेश और देश में कई युवा पसंद करते हैं, उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. आईपीएस अधिकारी दिनेश एमएन अपने बेहतर कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं.
राजस्थान में कई बड़े मामलों का खुलासा करने में दिनेश एमएन ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. भ्रष्टाचार के कई बड़े मामलों सहित कुख्यात अपराधियों के मामलों में भी दिनेश एमएन ने कई बड़े काम किए हैं, जिनकी वजह से उनकी अलग ही पहचान है.