जयपुर. कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों का साथ निभाने वाले विभिन्न वॉलिंटियर्स का डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने आभार जताया. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में दौरा कर पुलिस की व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं और इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे वॉलिंटियर्स की भी हौसला अफजाई कर रहे हैं.
डीजीपी ने रामगंज का किया दौरा
डीजीपी ने 2 दिन पूर्व कोरोना के संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुके राजधानी के रामगंज क्षेत्र का भी दौरा किया. जहां उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों को विभिन्न दिशानिर्देश भी जारी किए. वहीं यादव ने कहा कि पुलिसकर्मियों का साथ देने वाले वॉलिंटियर्स को वह दिल से धन्यवाद देते हैं. जिस तरह से पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य और विभिन्न वॉलिंटियर्स पुलिस के साथ मिलकर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र और अन्य स्थानों पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं, जो वाकई काबिले तारीफ है.
पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें
नफरी में कमी
वहीं नफरी की कमी के चलते पुलिस को कानून व्यवस्था को बनाए रखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन विभिन्न वॉलिंटियर्स के सहयोग के चलते यह काम काफी आसान हो गया.डीजीपी ने उम्मीद जताई है कि आगे भी वॉलिंटियर्स का सहयोग पुलिस को लगातार मिलता रहेगा और तमाम व्यवस्थाएं इसी प्रकार से सुचारू बनी रहेंगी.