ETV Bharat / city

अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों का अवकाश स्वीकृत करने के लिए DGP ने दिए आदेश - Rajasthan hindi news

राजस्थान में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसमें तमाम जिला एसपी और रेंज आईजी को पुलिसकर्मियों को आवश्यकता जानते हुए अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं.

Rajasthan Police, जयपुर न्यूज
डीजीपी लाठर का पुलिसकर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया ने प्रदेश में अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मी को उसकी आवश्यकता को जानते हुए अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बकायदा डीजीपी एमएल लाठर ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें तमाम जिला एसपी और रेंज आईजी को पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी लाठर का पुलिसकर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश

डीजीपी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में इस बात का जिक्र किया गया है कि विभागीय निर्देशों के अनुसार एक समय में 20 प्रतिशत कर्मचारियों को ही अवकाश स्वीकृत किया जाए. सक्षम अधिकारी आवेदन करने वाले पुलिसकर्मी की परिस्थितियों का आकलन कर अवकाश स्वीकृत करें और कार्य की आवश्यकता व प्रकृति के आधार पर अवकाश की प्राथमिकता का निर्धारण करें. विशेष परिस्थितियों में उक्त सीमा से अधिक पुलिसकर्मियों को अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि बीजेपी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर की पूर्ण पालना की जा रही है. अवकाश नहीं मिल पाने के चलते तनाव में चल रहे पुलिसकर्मियों को मद्देनजर रखते हुए अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों का अवकाश स्वीकृत किया जा रहा है. आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान किया जा रहा है.

इसके साथ ही अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा जिन कारणों का हवाला देकर अवकाश मांगा जा रहा है. उनका रिव्यू किया जा रहा है और जिसे अवकाश की ज्यादा आवश्यकता है उसे प्राथमिकता देते हुए पहले अवकाश दिया जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान पुलिस के मुखिया ने प्रदेश में अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मी को उसकी आवश्यकता को जानते हुए अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए बकायदा डीजीपी एमएल लाठर ने एक सर्कुलर जारी किया है. जिसमें तमाम जिला एसपी और रेंज आईजी को पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी लाठर का पुलिसकर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश

डीजीपी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में इस बात का जिक्र किया गया है कि विभागीय निर्देशों के अनुसार एक समय में 20 प्रतिशत कर्मचारियों को ही अवकाश स्वीकृत किया जाए. सक्षम अधिकारी आवेदन करने वाले पुलिसकर्मी की परिस्थितियों का आकलन कर अवकाश स्वीकृत करें और कार्य की आवश्यकता व प्रकृति के आधार पर अवकाश की प्राथमिकता का निर्धारण करें. विशेष परिस्थितियों में उक्त सीमा से अधिक पुलिसकर्मियों को अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें. कोरोना के खिलाफ नई जंग...8 शहरों में Night Curfew, जान लीजिए जरूरी गाइडलाइन

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि बीजेपी द्वारा जारी किए गए सर्कुलर की पूर्ण पालना की जा रही है. अवकाश नहीं मिल पाने के चलते तनाव में चल रहे पुलिसकर्मियों को मद्देनजर रखते हुए अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों का अवकाश स्वीकृत किया जा रहा है. आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकता अनुसार पुलिसकर्मियों को अवकाश प्रदान किया जा रहा है.

इसके साथ ही अवकाश के लिए आवेदन करने वाले पुलिसकर्मियों द्वारा जिन कारणों का हवाला देकर अवकाश मांगा जा रहा है. उनका रिव्यू किया जा रहा है और जिसे अवकाश की ज्यादा आवश्यकता है उसे प्राथमिकता देते हुए पहले अवकाश दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.