ETV Bharat / city

DGP एमएल लाठर ने नव वर्ष पर पुलिसकर्मियों को दिए डेडीकेशन के साथ काम करने के संदेश - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

डीजीपी एमएल लाठर ने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों और पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को डेडीकेशन के साथ काम करने का संदेश दिया.

Rajasthan DGP wishes new year, राजस्थान डीजीपी ने नया साल की दी शुभकामनाएं
राजस्थान डीजीपी ने नया साल की दी शुभकामनाएं
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:03 PM IST

जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर ने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों और पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पुलिस कर्मियों को डेडीकेशन के साथ काम करने का संदेश दिया है. डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2020 में राजस्थान पुलिस ने अनेक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां अर्जित की.

राजस्थान डीजीपी ने नया साल की दी शुभकामनाएं

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पुलिस, एसडीआरएफ, आरएसी बलों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही चिकित्सा विभाग की सर्वे टीम के साथ डोर टू डोर सर्वे किया गया. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों पर भी पुलिस द्वारा पूरे डेडीकेशन के साथ ड्यूटी निभाई गई.

नव वर्ष 2021 के उपलक्ष्य में डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस कर्मियों को आह्वान करते हुए राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को सार्थक करने की बात कही. लाठर ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान पुलिस द्वारा जो काम किए गए हैं, उससे आमजन में पुलिस की एक अच्छी छवि कायम हुई है. जिसे आगे भी इसी तरह से बरकरार रखने के लिए पुलिस द्वारा जनता के हित में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे.

पढे़ं- नए साल के मौके पर रैनबसेरों में पहुंचे CM गहलोत, कहा- 2020 जैसा साल भगवान किसी को भी ना दिखाए

इसके साथ ही लाठर ने कहा कि कोरोना के संबंध में अभी भी हम सब को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. लाठर ने कहा कि वर्ष 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. जिसे नए साल में भी बरकरार रखने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी पूरी डेडीकेशन के साथ काम करेगा.

जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर ने नव वर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों और पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पुलिस कर्मियों को डेडीकेशन के साथ काम करने का संदेश दिया है. डीजीपी ने कहा कि वर्ष 2020 में राजस्थान पुलिस ने अनेक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां अर्जित की.

राजस्थान डीजीपी ने नया साल की दी शुभकामनाएं

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पुलिस, एसडीआरएफ, आरएसी बलों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही चिकित्सा विभाग की सर्वे टीम के साथ डोर टू डोर सर्वे किया गया. इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों पर भी पुलिस द्वारा पूरे डेडीकेशन के साथ ड्यूटी निभाई गई.

नव वर्ष 2021 के उपलक्ष्य में डीजीपी एमएल लाठर ने पुलिस कर्मियों को आह्वान करते हुए राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय को सार्थक करने की बात कही. लाठर ने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान पुलिस द्वारा जो काम किए गए हैं, उससे आमजन में पुलिस की एक अच्छी छवि कायम हुई है. जिसे आगे भी इसी तरह से बरकरार रखने के लिए पुलिस द्वारा जनता के हित में और भी बेहतर कार्य किए जाएंगे.

पढे़ं- नए साल के मौके पर रैनबसेरों में पहुंचे CM गहलोत, कहा- 2020 जैसा साल भगवान किसी को भी ना दिखाए

इसके साथ ही लाठर ने कहा कि कोरोना के संबंध में अभी भी हम सब को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. लाठर ने कहा कि वर्ष 2020 में अपराध के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है. जिसे नए साल में भी बरकरार रखने के लिए प्रत्येक पुलिसकर्मी पूरी डेडीकेशन के साथ काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.