ETV Bharat / city

DGP एमएल लाठर ने राज्यपाल कलराज मिश्र से की शिष्टाचार भेंट - Governor Kalraj Mishra

राजस्थान पुलिस के नव नियुक्त महानिदेशक एमएल लाठर ने गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर को प्रदेश में शांति और प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

राजस्थान की ताजा अपडेट  राजस्थान टूडे न्यूज  पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर  राज्यपाल कलराज मिश्र  शिष्टाचार भेंट  jaipur news  rajasthan news  rajasthan today news  Courtesy call  Governor Kalraj Mishra
लाठर ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत कोरोना वायरस के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को सभी स्तरों पर लागू करवाने में भी पुलिस को और बेहतर कार्य किए जाने पर जोर दिया. राज्यपाल मिश्र ने उम्मीद जताई कि कानून और शांति व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेश में डीजीपी एमएल लाठर पुलिस प्रशासन के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे. इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.

बता दें कि तत्कालीन डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की सेवानिवृत्ति के बाद एमएल लाठर को डीजीपी का चार्ज दिया गया था, जिसके बाद मंगलवार को एमएल लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था. बुधवार को उन्होंने अपना पदभार संभाला और अधिकारियों के साथ बैठक की. लाठर साल 1987 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं. उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध और साइबर क्राइम जैसे अपराधों की रोकथाम पर विशेष फोकस करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: बिना पाठ्यक्रम को पढ़ाए कोई भी पूरे साल की फीस नहीं ले सकता : डोटासरा

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. वसुंधरा राजे राजभवन में करीब आधा घंटा रुकी और इस दौरान उनकी राज्यपाल से कई मसलों पर चर्चा भी हुई.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत कोरोना वायरस के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को सभी स्तरों पर लागू करवाने में भी पुलिस को और बेहतर कार्य किए जाने पर जोर दिया. राज्यपाल मिश्र ने उम्मीद जताई कि कानून और शांति व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण के लिए प्रदेश में डीजीपी एमएल लाठर पुलिस प्रशासन के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे. इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.

बता दें कि तत्कालीन डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की सेवानिवृत्ति के बाद एमएल लाठर को डीजीपी का चार्ज दिया गया था, जिसके बाद मंगलवार को एमएल लाठर को डीजीपी नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था. बुधवार को उन्होंने अपना पदभार संभाला और अधिकारियों के साथ बैठक की. लाठर साल 1987 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर हैं. उन्होंने महिलाओं से संबंधित अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध और साइबर क्राइम जैसे अपराधों की रोकथाम पर विशेष फोकस करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: बिना पाठ्यक्रम को पढ़ाए कोई भी पूरे साल की फीस नहीं ले सकता : डोटासरा

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी गुरुवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की. वसुंधरा राजे राजभवन में करीब आधा घंटा रुकी और इस दौरान उनकी राज्यपाल से कई मसलों पर चर्चा भी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.