ETV Bharat / city

DGCA ने निर्धारित किया फ्लाइट्स का किराया, लेकिन एयरलाइंस उड़ा रही नियमों की धज्जियां

दिवाली त्योहार को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी ने अपने किराया में बढ़ोतरी कर दी है. डीजीसीए की ओर से दूरी के हिसाब से किराया निर्धारित किया गया है, लेकिन एयरलाइंस कंपनी DGCA के नियमों के उल्लंघन कर ज्यादा किराया वसूल रही है.

Airlines company is blowing rules,  DGCA has determined the fare for flights
DGCA ने निर्धारित किया फ्लाइट्स का किराया
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 5:32 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर जारी है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के बाद अब तक हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल यातायात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लेकिन अब दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है. एयरलाइंस ने दीवाली त्योहार को देखते हुए किराया में भी बढ़ोतरी कर दी है.

DGCA ने निर्धारित किया फ्लाइट्स का किराया

हवाई किराया उन शहरों के लिए कम लग रहा है, जहां के लिए जयपुर एयरपोर्ट से ज्यादा फ्लाइट संचालित हो रही है. दिल्ली से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध होने के कारण किराया 2000 से 3000 के बीच लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए रोजाना 5 फ्लाइट चल रही है और यहां भी कराया 4000 से 6000 के बीच लग रहा है.

पढ़ें- DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को एक बार फिर 3 महीने तक किराया नहीं बढ़ाने का दिया आदेश

बता दें, कोलकाता का हवाई सफर का समय पुणे की तुलना में करीब 20 मिनट ज्यादा है. पुणे से जयपुर के लिए एक ही फ्लाइट है. इसलिए किराया 10 हजार रुपए तक लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए 5 हजार रुपए किराया लग रहा है.

जानिए 13 नवंबर को हवाई किराया...

मुंबई से जयपुर का किराया

  • गो एयर की फ्लाइट में 9255 रुपए
  • स्पाइसजेट में 9361 रुपए
  • एशिया में 9000 रुपए
  • इंडिगो में 7000 से 10000 रुपए.

हैदराबाद से जयपुर का किराया

  • एयर एशिया की एक फ्लाइट में 7500
  • इंडिगो की दो फ्लाइट में 7000 से 11000 तक

चेन्नई से जयपुर का किराया

  • इंडिगो की फ्लाइट में किराया 8000 रुपए

अहमदाबाद से जयपुर का किराया

  • गो एयर की फ्लाइट में किराया 8000 से अधिक

बेंगलुरु से जयपुर का किराया

  • इंडिगो की तीन फ्लाइट में 8000 से लेकर 11000 तक

यह है DGCA का नियम

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराए के लिए उड़ानों को 7 ब्लॉक्स में बांटा है. इन्हीं ब्लॉक्स के आधार पर अधिकतम एवं न्यूनतम किराया का निर्धारण भी किया गया है. एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो पहले ब्लॉक में 40 मिनट से कम अवधि की डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए मिनिमम किराया ₹2000 और अधिकतम किराया ₹6000 तय किया गया है.

वहीं, 40 से 60 मिनट तक के लिए मिनिमम किराया ₹2500 से लेकर अधिकतम किराया ₹7500 रखा गया है. इसके साथ ही 60 मिनट से लेकर 90 मिनट तक की फ्लाइट के लिए मिनिमम किराया ₹3000 और अधिकतम किराया ₹9000 तक रखा गया है.

इसके साथ ही 90 मिनट से 120 मिनट तक के लिए यह लिमिट ₹3500 से लेकर ₹10,000 तक रखी गई है. 120 मिनट से 150 मिनट तक की अवधि के लिए किराया ₹4500 से लेकर ₹13,000 के बीच निर्धारित किया गया है. 150 मिनट के लिए न्यूनतम किराया ₹5000 से लेकर अधिकतम किराया ₹15,700 रखा गया है.

जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर जारी है. देश की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना का असर साफ देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के बाद अब तक हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और रेल यातायात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लेकिन अब दीपावली का त्योहार नजदीक आ रहा है. एयरलाइंस ने दीवाली त्योहार को देखते हुए किराया में भी बढ़ोतरी कर दी है.

DGCA ने निर्धारित किया फ्लाइट्स का किराया

हवाई किराया उन शहरों के लिए कम लग रहा है, जहां के लिए जयपुर एयरपोर्ट से ज्यादा फ्लाइट संचालित हो रही है. दिल्ली से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध होने के कारण किराया 2000 से 3000 के बीच लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए रोजाना 5 फ्लाइट चल रही है और यहां भी कराया 4000 से 6000 के बीच लग रहा है.

पढ़ें- DGCA ने एयरलाइंस कंपनियों को एक बार फिर 3 महीने तक किराया नहीं बढ़ाने का दिया आदेश

बता दें, कोलकाता का हवाई सफर का समय पुणे की तुलना में करीब 20 मिनट ज्यादा है. पुणे से जयपुर के लिए एक ही फ्लाइट है. इसलिए किराया 10 हजार रुपए तक लग रहा है. कोलकाता से जयपुर के लिए 5 हजार रुपए किराया लग रहा है.

जानिए 13 नवंबर को हवाई किराया...

मुंबई से जयपुर का किराया

  • गो एयर की फ्लाइट में 9255 रुपए
  • स्पाइसजेट में 9361 रुपए
  • एशिया में 9000 रुपए
  • इंडिगो में 7000 से 10000 रुपए.

हैदराबाद से जयपुर का किराया

  • एयर एशिया की एक फ्लाइट में 7500
  • इंडिगो की दो फ्लाइट में 7000 से 11000 तक

चेन्नई से जयपुर का किराया

  • इंडिगो की फ्लाइट में किराया 8000 रुपए

अहमदाबाद से जयपुर का किराया

  • गो एयर की फ्लाइट में किराया 8000 से अधिक

बेंगलुरु से जयपुर का किराया

  • इंडिगो की तीन फ्लाइट में 8000 से लेकर 11000 तक

यह है DGCA का नियम

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराए के लिए उड़ानों को 7 ब्लॉक्स में बांटा है. इन्हीं ब्लॉक्स के आधार पर अधिकतम एवं न्यूनतम किराया का निर्धारण भी किया गया है. एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो पहले ब्लॉक में 40 मिनट से कम अवधि की डॉमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए मिनिमम किराया ₹2000 और अधिकतम किराया ₹6000 तय किया गया है.

वहीं, 40 से 60 मिनट तक के लिए मिनिमम किराया ₹2500 से लेकर अधिकतम किराया ₹7500 रखा गया है. इसके साथ ही 60 मिनट से लेकर 90 मिनट तक की फ्लाइट के लिए मिनिमम किराया ₹3000 और अधिकतम किराया ₹9000 तक रखा गया है.

इसके साथ ही 90 मिनट से 120 मिनट तक के लिए यह लिमिट ₹3500 से लेकर ₹10,000 तक रखी गई है. 120 मिनट से 150 मिनट तक की अवधि के लिए किराया ₹4500 से लेकर ₹13,000 के बीच निर्धारित किया गया है. 150 मिनट के लिए न्यूनतम किराया ₹5000 से लेकर अधिकतम किराया ₹15,700 रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.