जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. इसके साथ ही कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट पर देखने को मिला है. वहीं, अब कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि इंटरनेशनल यात्रियों को लेकर अब केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से 31 मई तक के लिए रोक लगा दी गई है. जहां dgca ने आदेश जारी कर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के यात्रा करने को लेकर रोक लगा दी है और इस अवधि को बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दी गई है. हालांकि अभी जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट से कार्गों फ्लाइट का आवागमन लगातार जारी रहेगा.
पढ़ें: अशोक गहलोत ने उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों को दी बधाई, भाजपा की जीत पर कही ये बड़ी बात
इसके साथ ही जो विमान विशेष अनुमति लेकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं उन विमानों को भी जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा कराई जाएगी. वह एयरपोर्ट पर भी आ सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर भी वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. ऐसे में अभी 31 मई तक वंदे भारत मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट जाएगी और विदेशों में प्रवासियों को वापस लाया जाएगा.
वहीं एयर बबल के रूप में भी अभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट चलाई जा रही है. उसमें प्रवासियों को वापस लाया जा रहा है. ऐसे में 31 मई तक एयर बबल के रूप में भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट चलाई जाएंगी. पहले केंद्र सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन अभी बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से इस अवधि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है. हालांकि एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी और सूत्रों की मानें तो 31 मई के बाद कुछ शहरों के लिए केंद्र सरकार की ओर से जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट चलाई जा सकती है.