ETV Bharat / city

डीजी होमगार्ड ने जयपुर शहर में तैनात जवानों से की मुलाकात, बांटे मास्क और सैनिटाइजर

जयपुर में लॉकडाउन के बीच ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के जवान की हौसला अफजाई करने के लिए डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने उनसे मुलाकात की. साथ ही डीजी ने उन्हें मास्क और सैनिटाइजर के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए.

डीजी होमगार्ड, DG Homeguard,  राजस्थान न्यूज, होमगार्ड के जवान
डीजी होमगार्ड शहर में तैनात जवान से की मुलाकात
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:15 AM IST

Updated : May 24, 2020, 5:03 PM IST

जयपुर. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं. पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी कोरोना की जंग में अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे हैं. शहर में सैकड़ों होमगार्ड के जवान अपनी परवाह किए बगैर आमजन की सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं.

डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने गुरुवार को जयपुर शहर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया. इस दौरान सभी होमगार्ड के जवानों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए.

ये पढ़ें: जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

डीजी होमगार्ड ने जवानों से कहा कि अपनी ड्यूटी के साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. मास्क और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें. हम सुरक्षित रहेंगे तभी आमजन की सुरक्षा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते लोगों को अभी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें. साथ ही लोगों से समझाइश करें कि अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.

साथ ही डीजी ने कहा कि आमजन को भी मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करने के लिए समझाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखें. डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने गलता गेट और ब्रह्मपुरी थाने पर तैनात होमगार्ड के जवानों से भी मुलाकात की. ब्रह्मपुरी थाने पहुंचने पर एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और सब इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह राठौड़ भी उनके साथ मौजूद रहे.

ये पढ़ें: जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

इस दौरान डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने सभी पुलिसकर्मियों का भी हौसला अफजाई करते हुए आमजन की सुरक्षा के साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ख्याल रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करवाएं और लोगों को जागरूक करें, सभी की जागरूकता सही कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

जयपुर. शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परकोटा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं. पुलिस कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी कोरोना की जंग में अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रहे हैं. शहर में सैकड़ों होमगार्ड के जवान अपनी परवाह किए बगैर आमजन की सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं.

डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने गुरुवार को जयपुर शहर में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई किया. इस दौरान सभी होमगार्ड के जवानों को मास्क और सैनिटाइजर के साथ अन्य सुरक्षा उपकरण भी वितरित किए गए.

ये पढ़ें: जोधपुर में Corona फैलना गहलोत सरकार की विफलता, शराब की दुकानें भी नहीं खुलनी चाहिए थी: गजेंद्र शेखावत

डीजी होमगार्ड ने जवानों से कहा कि अपनी ड्यूटी के साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. मास्क और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें. हम सुरक्षित रहेंगे तभी आमजन की सुरक्षा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते लोगों को अभी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें. साथ ही लोगों से समझाइश करें कि अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.

साथ ही डीजी ने कहा कि आमजन को भी मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करने के लिए समझाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखें. डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने गलता गेट और ब्रह्मपुरी थाने पर तैनात होमगार्ड के जवानों से भी मुलाकात की. ब्रह्मपुरी थाने पहुंचने पर एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी और सब इंस्पेक्टर घनश्याम सिंह राठौड़ भी उनके साथ मौजूद रहे.

ये पढ़ें: जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे लॉकडाउन से निपटने को लेकर VC के जरिए समीक्षा

इस दौरान डीजी होमगार्ड राजीव दासोत ने सभी पुलिसकर्मियों का भी हौसला अफजाई करते हुए आमजन की सुरक्षा के साथ स्वयं की सुरक्षा का भी ख्याल रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करवाएं और लोगों को जागरूक करें, सभी की जागरूकता सही कोरोना को हराने में सफलता मिलेगी.

Last Updated : May 24, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.